पब्लिश्ड 12:08 IST, January 14th 2025
Mahakumbh: Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी करेंगी महाकुंभ स्नान, इंतजाम के लिए आगे आए कैलाशानंद गिरि
Apple के पूर्व CEO स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची और वहां पर अन्य श्रद्धालुओं और साधू-संतों की तरह कल्पवास भी किया।
- भारत
- 3 min read
Mahakumbh Prayagraj: लंबे इतंजार के बाद आखिरकार भव्य, दिव्य और अलौकिक महाकुंभ का शानदार आगज 13 फरवरी को संगमनगरी प्रयागराज में हो गया। पहले ही शाही स्नान पर लगभग 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा, युमना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम त्रिवेणी में डूबकी लगाई। देश ही नहीं विदेश भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वहीं, Apple के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी महाकुंभ में सनातन की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ में मौजूद है।
जानकारी के अनुसार लॉरेन महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच गई हैं और वहां पर अन्य श्रद्धालुओं और साधू-संतों की तरह कल्पवास भी करने वाली हैं। लॉरेन पूरी तरह से सनातनी रंग में रंग चुकी हैं। Apple के पूर्व CEO की पत्नी लॉरेन ने महाकुंभ में पूरी तरह भगवा धारण कर लिया है। गले में रूद्राक्ष की माला और शरीर पर भगवा वस्त्र धारण कर लॉरेन पूरी तरह से सनातनी बन गई हैं। मगर वो कुछ वजहों से पहले शाही स्नान में हिस्सा नहीं ले सकी।
महाकुंभ में लॉरेन को हुई एलर्जी
लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में मौजूद हैं लेकिन उन्हें कुछ एलर्जी हो गई है, जिस वजह से वह सोमवार को संगम में डुबकी नहीं लगा सकी। आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन मेरे शिविर में हैं। वह कभी इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं गई हैं। उन्हें कुछ एलर्जी है। वह बहुत सरल हैं। जिन्होंने कभी हमारी परंपरा नहीं देखी, वो सभी हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं।
लॉरेन के लिए आगे आए स्वामी कैलाशानंद गिरि
स्वामी कैलाशानंद गिरि ने आगे बताया कि लॉरेन को एलर्जी उन्हें की वजह से वह सोमवार को पवित्र स्नान नहीं कर पाई। वो अकेली स्नान करेगी। मैं उसके स्नान का इंतजाम करवाऊंगा। उन्होंने बताया कि लॉरेन ने हमारे शिविर में ही आराम किया। पहले से अब वो बेहतर महसूस कर रही हैं। कैलाशानंद गिरि ने कहा कि सनातन की परंपरा अलौकिक है। यही वजह है कि परंपरा से दुनिया के वो सभी लोग जुड़ना चाहते हैं, जिन्होंने कभी हमारी परंपरा को देखा और समझा नहीं था।
जॉब्स परिवार की सनातन में आस्था
बता दें, जॉब्स परिवार की सनातन में खूब आस्था है। तभी तो ऐप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स नीम करौली बाबा को अपना गुरु मानते थे। स्टीव 1970 के दशक में सात महीने के लिए आध्यात्मिक एकांतवास पर भारत भी आए थे। इस दौरान वो नैनीताल के कैंची धाम भी गए।
अपडेटेड 12:08 IST, January 14th 2025