Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:53 IST, January 1st 2025

Sambhal: संभल हिंसा, जामा मस्जिद के सामने खुली पुलिस चौकी पर बवाल और ओवैसी का वक्फ जमीन का दावा...क्या है सच्चाई?

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने आरोप लगाया है कि शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर किया जा रहा है। इस बीच अब डीएम ने पूरी सच्चाई बताई है।

Reported by: Priyanka Yadav
Asaduddin Owaisi | Image: PTI

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने नवनिर्मित सत्यवृत पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर सियासत गरमा गई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर किया जा रहा है। इस बीच जिलाधिकारी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए़ पूरी सच्चाई बताई है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख ओवैसी ने मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 को एक्स पर एक पोस्ट में दावा करते हुए लिखा था कि ‘संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल में इस माहौल बनाने के जिम्मेदार हैं।’

उन्होंने कुछ कथित दस्तावेजों के साथ लिखा, 'यह वक्फ नंबर 39-ए, मुरादाबाद है। यह उस जमीन का वक्फनामा है जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को कानून का कोई एहतराम नहीं है।'

ओवैसी के दावे में कितनी सच्चाई?

ओवैसी के दावे के कुछ घंटों बाद इस पूरे मामले पर संभल के जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया ने पूरी सच्चाई बताई। उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि पुलिस चौकी के निर्माण के सिलसिले में अब तक जो दस्तावेज सामने आए हैं उनके संबंध में कोई भी प्रमाणित और कानूनी पक्ष हमारे पास नहीं आया है। उन्होंने कहा, 'जो दस्तावेज आए थे उनकी जांच की गई और वे अपंजीकृत दस्तावेज हैं। जांच अभी जारी है। अगर कोई व्यक्ति पुख्ता दस्तावेज लेकर आता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।'

नगर पालिका की संपत्ति के तौर पर दर्ज है जमीन-DM

जमीन किसकी है इस सवाल पर डीएम ने कहा, 'जिस जमीन पर सत्यवृत पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है वह नगर पालिका की संपत्ति के तौर पर दर्ज है। इसे पुलिस चौकी बनवाने के लिए दिया गया है। अभी तक जमीन पर अपने स्वामित्व का दावा करने के लिए हमारे पास नहीं आया है। वर्तमान में जो भी दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं वह रजिस्टर्ड नहीं हैं।'

अधिकारियों ने यह भी बताया कि यहां कोट पूर्वी मोहल्ले में शाही जामा मस्जिद के पास एक पुलिस चौकी के लिए शनिवार को औपचारिक भूमि पूजन किया गया। यह चौकी सुरक्षा के लिहाज से बनाई जा रही है।

24 नवंबर को सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा

बता दें कि संभल की जामा मस्जिद में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर सर्वे के दौरान विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना नखासा पुलिस ने अभियुक्त रिहान और अदनान को संभल हिंसा मामले में दर्ज एक प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। संभल हिंसा मामले में अब तक लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा मामले में कुल 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें छह नामजद और 2,750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: 'सुख-समृद्धि और खुशियां...', राष्ट्रपति से लेकर PM मोदी तक, इन नेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएं; किसने क्या कहा?
 

अपडेटेड 11:53 IST, January 1st 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: