Published 19:23 IST, October 11th 2024
वक्फ बोर्ड पर साध्वी प्राची का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान के हिंदुओं को दे देनी चाहिए सारी जमीनें
Waqf Amendment Bill: साध्वी प्राची ने कहा कि वक्फ बोर्ड को खत्म कर देना चाहिए। वक्फ की सारी जमीनें भारत के हिंदुओं की हैं।
Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की अगली बैठक 14 और 15 अक्टूबर को होनी है। इसी बीच वक्फ बोर्ड पर हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची का बयान सामने आया है। साध्वी प्राची ने हिंदुओं को एक रहने की हिदायत देते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनें पाकिस्तान के हिंदुओं को दे देनी चाहिए।
साध्वी प्राची, शुक्रवार को शाहजहांपुर में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को खत्म कर देना चाहिए। वक्फ की सारी जमीनें भारत के हिंदुओं की हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड की जमीनों को पाकिस्तान के हिंदुओं या फिर भारतीय सेना को देने की भी मांग करदी। उन्होंने हिंदुओं से एक रहने की अपील करते हुए कहा कि हिंदू बंटेगा, तो बांग्लादेश की तरह कटेगा।
वक्फ बोर्ड के पास 10 लाख एकड़ जमीन
अकूत संपत्ति और कब्जों को लेकर वक्फ बोर्ड विवादों में रहा है। वक्फ के पास इतनी ज्यादा संपत्तियां हैं कि आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। देश में रेलवे और सेना के बाद वक्फ बोर्ड के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है। यानी वक्फ बोर्ड देश में तीसरा सबसे ज्यादा जमीन का मालिक है। वक्फ बोर्ड के पास करीब 10 लाख एकड़ जमीन है। जबकि सेना की संपत्तियां 18 लाख एकड़ जमीन पर हैं और रेलवे की संपत्ति 12 लाख एकड़ जमीन पर फैली हैं।
दुनिया के 50 देशों से ज्यादा प्रॉपर्टी
वक्फ की संपत्ति तेजी से बढ़ी है। साल 2009 में वक्फ बोर्ड की संपत्ति 4 लाख एकड़ जमीन पर फैली थी। 13 साल में वक्फ बोर्ड की संपत्ति दोगुना से भी ज्यादा हो गई। वक्फ बोर्ड के पास इतनी ज्यादा प्रॉपर्टी है कि दिल्ली जैसे 3 बड़े शहर बसा सकते हैं। दुनिया के 50 देशों से ज्यादा प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड के पास है। इन देशों में मालदीव, सिंगापुर, डेनमार्क और मॉरीशस जैसे देश शामिल हैं।
Updated 19:23 IST, October 11th 2024