Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:56 IST, December 24th 2024

BREAKING: कुशीनगर में जोरदार बवाल, जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों के साथ मिल प्रशासन की भिड़ंत, VIDEO

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में किसानों और मिल प्रशासन के बीच जोरदार बवाल देखने को मिला। जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों और प्रशासन की भिड़ंत का वीडियो सामने आया।

Reported by: Digital Desk

(प्रतीक बाजपेयी)

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवध एनर्जी शुगर मिल में जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर मिल प्रशासन और किसानों के बीच झड़प हुई है। मिल परिसर में लगने वाले एथेनॉल फैक्ट्री के लिए लगभग 176 किसानों की 35 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हुआ। 88 किसानों ने मिल के लिए अपनी जमीन देने की समहमति दे चुके हैं। 90 किसान अपनी जमीन पर मिल द्वारा किये जा रहे कब्जे के विरोध में लाठी लेकर उतर गए। ये पूरा मामला हाटा कोतवाली अंतर्गत अवध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड का है।

मिल प्रशासन की ओर से टीन शेड से किए गए कब्जे को किसानों ने उखाड़ कर फेक दिया। इस बीच मिल के कर्मचारियों को मिल प्रशासन ने लाठी देकर किसानों के विरोध में उतार दिया। विरोध करने वाले आधा दर्जन किसानों को मिल के कर्मियों ने की बुरी तरह पिटा।

घटना को लेकर पीड़िता का बयान

मामले में एक पीड़िता का बयान सामने आया है। सरिता नाम की एक महिला ने गांव के प्रधान पर मारपीट करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हमें गांव के प्रधान ने पिटवाया है। हमने जमीन अधिग्रहण को लेकर टीन शेड लगाने से हमने मना किया तो क्योंकि मुआवजा नहीं दिया है, तो इसलिए मारपीट की। दर्शेन और दुर्बल के लड़के ने मारपीट कराई। मील से लोग मारपीट करने आए।" 

इसे भी पढ़ें: वीभत्स.... 9 साल की बच्ची से दरिंदगी फिर हत्या और शव के साथ रेप, इस घटना पर कोर्ट ने क्या की टिप्पणी?

Updated 18:48 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.