Published 14:28 IST, September 2nd 2024
लखीमपुर में मिली बाघ की लोकेशन, 'खेतों में शौच कर रहे लोगों को...', DFO ने बताया क्यों कर रहा शिकार
उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब लीखमपुर खीरी जिले में बाघ का खौफ देखने को मिल रहा है।
Lakhimpur Kheri Terror of Tiger: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए के बाद अब लखीमपुर खीरी जिले में बाघ का आतंक देखने को मिल रहा है। 27 अगस्त को इमिलिया गांव में एक किसान अमरीश को मौत के घाट उतारने के बाद से बाघ लगातार चकमा दे रहा है। सोमवार की सुबह वन विभाग के कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद हुई। इस तस्वीर में बाघ पिंजरे की कुछ मीटर की दूरी से गुजरते दिखाई पड़ा।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, सोमवार यानी 2 अगस्त की सुबह इमिलिया गांव के आस-पास 'आदमखोर' बाघ की लोकेशन मिली। वन विभाग के कैमरे में कैद हुई तस्वीर में बाघ पिंजरे की 50 मीटर की दूरी से निकलते नजर आया। डीएफओ संजय बिस्वाल का कहना है कि बाघ काफी भूखा है और वो किसी आसान शिकार की तलाश में भटक रहा है।
बाघ को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
खूंखार बाघ के हमले से लखीमपुर खीरी के लोगों में भय और दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीमें बाघ को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। वन विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अकेले खेतों की ओर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है।
क्यों कर देता है जानलेवा हमला?
डीएफओ के अनुसार, खेतों में बैठ कर शौंच कर रहे लोगों को देखकर बाघ उन्हें चार पैर का जानवर समझ बैठता है। इसी दौरान बाघ उन लोगों पर जानलेवा हमला कर देता है। ऐसे में डीएफओ का कहना है कि बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए नई रणनीति बनानी होगी। तभी हम बाघ को पकड़ने में कामयाब होंगे। बता दें कि बाघ को पकड़ने के लिए ड्रोन और 24 अन्य ट्रैप कैमरों से निगरानी की जा रही है।
बहराइच में नरभक्षी भेड़ियों का आतंक
यूपी के बहराइच में भी नरभक्षी भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भेड़िए ने रविवार (1 सितंबर) की रात महिला और मासूम पर हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में ढ़ाई साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बहराइच में आदमखोर भेड़िए ने 35 गांव में खौफ का माहौल बना दिया है। यहां रातभर लोग जागकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं। इतना ही नहीं वन विभाग की ओर से लोगों को सुरक्षित रहने के बारे में बताया जा रहा है। गौरतलब है कि बहराइच में कुल 6 भेड़ियों के झुंड ने आतंक मचा रखा था, जिनमें से चार को पकड़ लिया गया है, जबकि दो को अब भी पकड़ा जाना बाकी है।
'ऑपरेशन भेड़िया' के तहत पकड़ने की कोशिश में लगी टीम
बता दें कि बहराइच में लगभग 2 महीने में 10 लोगों का शिकार करने वाले आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए प्रशासन की टीमें पूरी मशक्कत कर रही हैं। जिला वन विभाग ने भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' शुरू किया है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इलाके में घूम रहे खूंखार भेड़ियों में से दो भेड़िए अभी भी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
Updated 14:35 IST, September 2nd 2024