पब्लिश्ड 12:29 IST, April 2nd 2023
डॉन की 'दिहाड़ी'! जेल में मजदूरी कर रोज 25 रुपए कमाएगा Atiq Ahmed, बिल्‍ला नंबर 17052 नई पहचान
एक जमाने में काला कुर्ता पहन मूंछ पर ताव देने वाला डॉन आज अपनी गुनाहों की सजा काट रहा है।
- भारत
- 2 min read
एक जमाने में काला कुर्ता पहन मूंछ पर ताव देने वाला डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) आज अपनी गुनाहों की सजा काट रहा है। उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा दी है। अतीक को गुजरात के साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां उसे नया सेल और बिल्ला मिला है। माफिया अतीक को अब कैदी नंबर 17052 के नाम से पुकारा जाएगा। इतना ही नहीं उसे सजायाफ्ता कैदियों वाली वर्दी भी दी गई है जिसे अब हर हाल में उसे पहनना होगा।
जेल मैनुअल के अनुसार काम की सूची सौंपी गई है, ताकि अतीक की अवस्था के अनुसार उससे काम लिया जा सके। पिछले कई साल से सलाखों के पीछे कथित रूप से आराम करने वाले अतीक के लिए जेल का माहौल पहले जैसा नहीं रहेगा। जेल अधिकारियों की तरफ से जैसे ही कैदी नंबर 17052 पुकारा जाएगा, अतीक अहमद को फौरन खाना लेने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा।
25 रुपए की दिहाड़ी पर मजदूरी करेगा अतीक
जो अतीक अहमद एक समय में करोड़ों की संपत्ति का मालिक था वो अब 25 रुपये प्रतिदिन के हिसाब मजदूरी करेगा। साबरमती जेल प्रशासन ने अतीक अहमद का बैंक अकाउंट भी खुलवा दिया है। जिसमें उसकी मजदूरी के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। इतना ही नहीं जब वो चाहे इस पैसे को घरवालों के एकाउंट में ट्रांसफर कर सकेगा।
अतीक को इनमें से कोई एक काम करना पड़ेगा
अतीक अहमद को जेल में खेती, किसानी, माली, बढ़ई, साफ-सफाई, जानवर पालन समेत अन्य काम में से किसी एक को चुनना होगा। उसे दूसरे सजायाफ्ता कैदियों की तरह लाइन में खड़े होकर खाना लेना होगा। इतना ही नहीं काम के लिए उसे अब भोर में उठाया जाएगा, चाहे गर्मी हो या सर्दी। कहा तो ये भी जा रहा है कि आने वाले समय में अतीक के हाल और बुरे होने वाले हैं क्योंकि उसे अकुशल कारीगरों की लिस्ट में रखा गया है।
जेल में मिलेगा पहले से ज्यादा खान
सजायाफ्ता होने के बाद अतीक को जेल के पक्के बैरल में रखा जाएगा। हालांकि उसे अब पहले से ज्यादा खाना दिया जाएगा। पहले उसे 380 ग्राम रोटी के साथ दाल चावल दिया जाता था, लेकिन अब 500 ग्राम रोटी व अन्य सामान मिलेंगे।
अतीक पर 100 से ज्यादा केस
अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड समेत 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद है। उसे पहली बार किसी मामले में सजा हुई है। अदालत के फैसले के बाद अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार की शाम अहमदाबाद के साबरमती जेल वापस लाया गया।
अपडेटेड 12:38 IST, April 2nd 2023