पब्लिश्ड 17:37 IST, January 22nd 2025
'चोट लगती है पर फिर भी कमबैक करना है...', खौफ का दौर खत्म, शमी भरेंगे ऊंचाई की नई उड़ान, Playing XI में मिलेगा मौका?
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। इस दौरान BCCI ने उनके कमबैक जर्नी का एक वीडियो शेयर किया है।
- खेल
- 2 min read
Mohammed Shami Comeback: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। इस दौरान उनकी वापसी पर बीसीसीआई ने उनके कमबैक जर्नी का एक वीडियो शेयर किया।
इस वीडियो में टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने खुलासा किया कि जब आप टीम के लिए खेलते हैं तो आपको बहुत सी चोट लगती है पर एक स्पोर्ट्स पर्सन इन सारे चैंलेंजस के बावजूद कमबैक करता है। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीड, वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुना गया है।
क्या शमी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा?
ऐसे में ये देखना होगा है कि क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर मोहम्मद शमी को आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका देते हैं या नहीं? भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खुलासा किया है कि चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद जब उन्होंने रिहैबिलिटेशन शुरू किया तो वह डर की भावना से घिर गए थे, लेकिन राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की दृढ़ इच्छाशक्ति से वह उस चरण से उबरने में कामयाब रहे।
शमी ने वीडियो में क्या-क्या कहा?
शमी ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘मैंने पूरे एक साल तक इंतजार किया और (पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए) बहुत मेहनत की। रिहैबिलिटेशन के दौरान दौड़ते समय भी चोटिल होने का डर था।’ शमी ने हालांकि कहा कि चोट लगने के बाद कोई भी खिलाड़ी अधिक मजबूत बन जाता है।
कब से टीम इंडिया से बाहर हैं शमी?
शमी को नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद टखने की चोट के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर होना पड़ा था। उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी। जिसके बाद से वे टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे थे। कई बार ऐसे मौके आए जब शमी कि टीम में वापसी की बातें हुईं पर तभी उनके बाएं घुटने में सूजन आ गई थी।
अपडेटेड 17:37 IST, January 22nd 2025