Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:53 IST, November 29th 2024

Chandigarh Blast: क्लबों के बाहर बम फेंकने वाले 2 आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दोनों को लगी गोली

26 नवंबर को सुबह-सुबह नाइट क्लब के बाहर धमाके हुए थे। पुलिस के मुताबिक यह ब्‍लास्‍ट De.orra नाइट क्लब के बाहर हुआ था। क्लब के शीशे भी टूटे थे।

Reported by: Ruchi Mehra
chandigarh bomb blast | Image: Republic

Chandigarh Blast News: चंडीगढ़ के 2 क्लबों में ब्लास्ट मामले से जुड़ी खबर है। दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। हिसार से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद हुई।

आरोपियों की अजीत और विनय के तौर पर हुई है। अजीत हिसार के खरड़ और विनय गांव देवा का रहने वाला है। विनय की उम्र 21 साल है। वहीं, अजीत पर पहले आर्म्स एक्ट पर केस दर्ज है।

दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली

चंडीगढ़ ब्लास्ट के आरोपियों को पकड़ने के लिए हिसार STF और चंडीगढ़ पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। बम धमाकों की जांच कर रही टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा के हिसार पहुंची थीं। इस दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। घिरने के बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस के दो एसआई संदीप और अनूप बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से बच गए।

वहीं, मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली भी लगी, जिसमें वह घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दोनों को इलाज के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

गोल्डी बराड़ ने ली थी जिम्मेदारी, फिर...

बता दें कि नाइट क्लबों के बाहर हमले की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए ली थी। इसमें कहा गया था कि क्लब के मालिकों ने प्रोटेक्शन मनी नहीं दी जिसके चलते उन्होंने धमाके किए हैं। हालांकि बाद में पोस्ट को डिलीट कर दी गई।

सुबह-सुबह हुए थे क्लब के बाहर ब्लास्ट

गौरतलब है कि मंगलवार (26 नवंबर) को सुबह-सुबह नाइट क्लब के बाहर धमाके हुए थे। पुलिस के मुताबिक यह ब्‍लास्‍ट De.orra नाइट क्लब के बाहर हुआ था। पहले बताया जा रहा था कि धमाका रैपर बादशाह के नाइट क्लब Seville के बाहर हुआ है लेकिन पुलिस ने इससे इनकार कर दिया। हालांकि De.orra के बगल में ही बादशाह का नाइट क्लब Seville है।  घटना में नाइट क्लब के शीशे भी टूटे गए हैं। क्लब के कर्मचारी पूर्ण चंद ने बताया था कि दो धमाके हुए हैं। रात को करीब 3 बजकर 15 मिनट पर धमाके हुए हैं और गेट के शीशे टूटे हैं। दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे।

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने सेक्टर-51 के रहने वाले अर्जुन ठाकुर नाम के एक शख्स को बी गिरफ्तार किया था। उसे दि'ओरा क्लब संचालक से रंगदारी मांगने के आरोप में अरेस्ट किया गया। उसका भी बम धमाकों में कनेक्शन सामने आया था। मामले में जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: 'पूछेगी जब अदालत, पत्थर गवाही देंगे...', जामा मस्जिद में घुसते ही दिखे कमल और त्रिशूल के चिन्ह

अपडेटेड 22:53 IST, November 29th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: