Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:58 IST, January 27th 2025

जहां तक देखो, वहां तक श्रद्धालु... प्रशासन के फूले हाथ-पांव; रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे 7 लाख से अधिक रामभक्त

Ayodhya News: रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 7 लाख से भी अधिक लोग राम मंदिर पहुंच गए हैं।

Reported by: Digital Desk

Ayodhya Ram Mandir: प्रयागराज महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंचने के बाद अब भक्तों का रेला अयोध्या और काशी की तरफ बढ़ रहा है। सोमवार को बहुत भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम और काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। अयोध्या प्रशासन को उम्मीद नहीं थी कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में एकदम से इतने श्रद्धालु पहुंच जाएंगे।

महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। अयोध्या राम मंदिर से प्रयागराज संगम की दूरी करीब 182 किलोमीटर है। दूर-दराज से कुंभ स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन भी करना चाहते हैं। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भक्तों की बढ़ती कतार को देखते हुए प्रशासन ने राम मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अयोध्या पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं और जगह-जगह यातायात पुलिस मौजूद है। 

7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का अनुमान

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भी अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोगों ने पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया था। अंदाजे के मुताबिक सोमवार को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में 7 लाख से भी अधिक लोग पहुंचे। अयोध्या के सड़कों पर जहां तक नजर जा रही थी, वहां तक श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। कुंभ मेले से लौटने वाले लोग नए मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हनुमानगढ़ी और राम मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर भीड़ है।

दर्शन के लिए पहुंचे 2 श्रद्धालुओं की मौत

भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सोमवार को पूजा-अर्चना करने आई एक महिला समेत 2 बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि भगदड़ के कारण मौत हुई है। सूत्रों ने बताया कि हरियाणा निवासी एक महिला और एक पुरुष बेहोश हो गए और उन्हें श्री राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी। 60 साल से अधिक उम्र के दोनों मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मौत का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि मौतों का कारण हार्ट अटैक है।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में संगम स्नान पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने उठाए सवाल, कहा- गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या?
 

अपडेटेड 18:45 IST, January 27th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: