पब्लिश्ड 19:07 IST, January 27th 2025
'करीना हो या अनुष्का... पत्नियों पर मढ़ा जाता है दोष', सैफ पर हमले के बाद Kareena को टारगेट करने वालों पर भड़कीं ट्विंकल
लोगों ने आरोप लगाए कि हमले के समय करीना दोस्तों संग पार्टी करने के बाद इतने नशे में थीं कि वो सैफ को अस्पताल नहीं लेकर जा पाईं। इस पर ट्विंकल ने नाराजगी जताई।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read
Twinkle Khanna News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले की गुत्थी अब भी उलझी हुई है। मामले को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं और अलग थ्योरी निकलकर आ रही हैं। इस बीच कई लोगों के निशाने पर सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना भी बनी हुई हैं। सैफ पर हमले के बाद करीना को टारगेट करने पर ट्विंकल खन्ना भड़क गई हैं। उन्होंने इस पर भड़कते हुए कहा कि सोसाइटी में हमेशा पत्नियों और महिलाओं पर ही दोष मढ़ा जाता है। इस दौरान ट्विंकल ने अनुष्का शर्मा का भी जिक्र किया।
कई लोगों ने आरोप लगाए कि हमले के समय करीना दोस्तों संग पार्टी करने के बाद इतने नशे में थीं कि वो सैफ को अस्पताल नहीं लेकर जा पाईं। इस पर ट्विंकल खन्ना ने नाराजगी जताई है।
‘पत्नी पर दोष मढ़ने में लोगों को मजा आता है’
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक आर्टिकल का हिस्सा पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, "एक अभिनेता को चाकू मारे जाने के बाद हास्यास्पद अफवाहें फैलीं कि उसकी पत्नी घर पर नहीं थी या वह इतनी नशे में थी कि हमले के दौरान उनकी मदद नहीं कर सकी। लोगों को पत्नी पर दोष मढ़ने में आनंद आता है- जो कि एक बहुत ही परिचित पैटर्न है।"
उन्होंने इस दौरान कई उदाहरणों का जिक्र किया, जिसमें एक विराट-अनुष्का का भी था। ट्विंकल ने लिखा, "जब विराट कोहली आउट होते हैं तो अनुष्का को हूटिंग का सामना करना पड़ता है। यह एक ऐसा मुद्दा है, जो केवल सार्वजनिक रूप से सामने आने वाले कपल्स तक ही सीमित नहीं है। अगर आपके पति का वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है, तो आप उनके स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख रही हैं। अगर उसका वजन बहुत अधिक कम हो जाता है, तो आप उसे ठीक से खाना नहीं दे रहे हैं।"
‘हर चीज के लिए दोष ठहराई जाती हैं पत्नियां’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अगर आपका पति परवाह करने वाला है, तो वह कहेंगे कि आपने उसे फंसाया है। अगर वह ऐसा नहीं है, तो वह आपको उसे सही ढंग से न संभालने के लिए दोषी ठहराएंगे।"
ट्विंकल ने बताया कि पिछले हफ्ते मैं एक छोटे से फैमिली फंक्शन में गई थी, जहां एक रिश्तेदार ने कहा, ‘देखिए, मेरे पांचों चाचा गंजे हैं और जिसके सिर पर अभी भी बाल हैं, वह अकेला ऐसा है जो अविवाहित है।’ जाहिर है गंजेपन के लिए भी पत्नियों को दोषी ठहराया जा सकता है।
16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ। इस अटैक से कुछ देर पहले करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की थीं, जिसमें वह पार्टी करती नजर आ रही थीं। हमले के बाद पार्टी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और यह कहा जाने लगा कि सैफ पर हमले के बाद करीना पार्टी की वजह से नशे में थीं, जिसके चलते ही वह उनके साथ अस्पताल नहीं गईं।
यह भी पढ़ें: अस्पताल पहुंचते ही फौरन 25 लाख का मेडीक्लेम अप्रूवल, 4 दिन का बिल 36 लाख; सैफ अली खान पर हमले में अब नया टर्न
अपडेटेड 19:07 IST, January 27th 2025