Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:33 IST, December 24th 2024

Snowfall: मनाली में - 4, भारी बर्फबारी.. अटल टनल में 150 गार्ड तैनात; DSP ने की पर्यटकों से ये अपील

मनाली के DSP के.डी. शर्मा ने कहा- ‘हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। -4 डिग्री सेल्सियस में सड़क पर बर्फ शीशे की तरह जमी थी...

Reported by: Nidhi Mudgill
अटल टनल | Image: ANI

Manali Snow News: साल 2024 खत्म होने वाला है, वहीं फेस्टिवल सीजन और स्नो देखने के पीछे दीवाने लोग साल खत्म होने से पहले बर्फबारी देखना चाहते हैं, इसी कड़ी में लोग नोर्थ इंडिया के राज्यों की तरफ रुख कर रहे हैं जिसमें उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर राज्य शामिल है। खबर हिमाचल प्रदेश से आ रही है जहां अटल टनल में इतनी बर्फ गिर रही है कि रास्ता शीशे की तरह दिखाई दे रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वहां गाड़िया चल रही हैं या फिसल रही हैं, खैर लगातार लोग पहाड़ों की तरफ निकल रहे हैं, उन्हें कौन ही रोक सकता है, इसी बीच DSP के.डी शर्मा का बयान सामने आया है, मौसम की स्थिति और अटल टनल में ट्रैफिक जाम पर मनाली के DSP के.डी. शर्मा ने बताया कि इस वक्त 150 गार्ड टनल के आस पास सुरक्षा को देख रहे हैं।

मनाली के DSP के.डी. शर्मा ने कहा- ‘हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। दोपहर तक करीब 2,200 गाड़ियां मनाली से लाहौल-स्पीति तक गई थी मगर बर्फबारी शुरू होने पर गाड़ियां वापस आने लगी, 1 बजे से हमारी टीम ने वहां बचाव कार्य शुरू कर दिया था। सारी रात चले बचाव कार्य में अभी तक कई पर्यटकों को बचाया गया है। ’

मनाली के DSP का पर्यटकों से निवेदन

DSP ने कहा- ‘इस वक्त हमारे करीब 150 गार्ड टनल के आस-पास की सुरक्षा को देख रहे हैं। हमारा सभी पर्यटकों से निवेदन है कि वे किसी भी यातायात नियम का उल्लंघन न करें। -4 डिग्री सेल्सियस में जब सड़क पर बर्फ शीशे की तरह जम चुकी थी तब हमारे जवानों ने बचाव कार्य पूरा किया। कल 1-2 बजे के बीच शुरू हुआ ये बचाव कार्य आज 9-10 बजे तक चला।’

शिमला-मनाली में व्हाइट क्रिसमस 

शिमला में सोमवार को हुई बर्फबारी से 6 साल बाद व्हाइट क्रिसमस की आस जगी। रोहतांग, बारालाचा और शिंकुला सहित ऊंची चोटियों पर सोमवार को लगभग एक फीट तक की बर्फबारी हुई। शिमला में करीब 5 इंच, कुफरी में 9 इंच, चंबा में डलहौजी के डैनकुंड में एक इंच, चुराह, सलूणी और जोत में करीब डेढ़ इंच, लक्कड़मंडी और आहला में आधा इंच बर्फबारी दर्ज की गई। शिमला में इस माहीने अब तक 15 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, 15 दिसंबर, 2014 को सबसे ज्यादा 29 सेंटीमीटर बर्फबारी दिसंबर में दर्ज की गई। सोलन जिले के कसौली, चायल और काला टिब्बा में भी बर्फबारी हुई। शिमला और मनाली में दिसंबर का यह दूसरा स्नोफॉल है। दोपहर तक अटल टनल, धुंधी, सोलंगनाला, पलचान और मनाली में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi: वीडियो बनाने वाले सावधान! सिगरेट पीते हुए हथियार लहराकर VIDEO बनाना पड़ा भारी, नांगलोई में 4 गिरफ्तार

Updated 17:33 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.