पब्लिश्ड 14:21 IST, January 3rd 2025
तनातनी के बाद सुधरे हालात! एस जयशंकर बोले- भारत हमेशा मालदीव के साथ खड़ा है
केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत हमेशा मालदीव के साथ खड़ा है।
- भारत
- 1 min read
भारत और मालदीव ने सीमा पार व्यापार के लिए स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के वास्ते एक रूपरेखा को अंतिम रूप दिया है और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत हमेशा मालदीव के साथ खड़ा है।
जयशंकर ने दिल्ली में मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला खलील के साथ बैठक में यह टिप्पणी की। समुद्री सुरक्षा, व्यापार और निवेश समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा के लिए खलील बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे।
जयशंकर ने कहा, “सीमा पार लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने की रूपरेखा पर हस्ताक्षर किए गए हैं।” उन्होंने कहा, “हमने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भागीदारी बढ़ाई है और मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत हमेशा मालदीव के साथ खड़ा रहा है। आप हमारी पड़ोस पहले की नीति में बहुत महत्व रखते हैं।”
इसे भी पढ़ें: सिडनी में सिनेमा! अब बुमराह से पंगा नहीं लेंगे कोंस्टास, बीच मैदान पर टीम इंडिया ने घेरकर... VIDEO वायरल
अपडेटेड 14:21 IST, January 3rd 2025