Published 09:02 IST, December 31st 2024
मनमोहन सिंह के निधन पर सिंगापुर के विदेश मंत्री ने व्यक्त किया शोक
सिंगापुर के विदेश मंत्री ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह एक प्रतिष्ठित राजनेता थे जिन्होंने विनम्रता एवं ईमानदारी के साथ अपने देश की सेवा की।
- भारत
- 1 min read
सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह एक प्रतिष्ठित राजनेता थे जिन्होंने विनम्रता एवं ईमानदारी के साथ अपने देश की सेवा की। डॉ. बालकृष्णन ने सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग में शोक पुस्तिका में लिखा, ‘‘उन्होंने (सिंह ने) भारत-सिंगापुर संबंधों को भी मजबूत किया।’’
मंत्री ने सोमवार को कहा…
मंत्री ने सोमवार को कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं डॉ. सिंह के परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं।’’ सिंगापुर में स्थित भारतीय उच्चायोग (एचसीआई) ने सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शोक पुस्तिका उपलब्ध कराई है। शोक पुस्तिका 30 और 31 दिसंबर को हस्ताक्षर के लिए उपलब्ध कराई गई।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (92) का बृहस्पतिवार की रात दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था।
उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंचों ‘एक्स’ और ‘लिंक्डइन’ पर लिखा, ‘‘हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की स्मृति में उपलब्ध कराई गई शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए सिंगापुर के माननीय विदेश मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन के एचसीआई सिंगापुर आने की सराहना करते हैं।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 09:02 IST, December 31st 2024