Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:04 IST, January 6th 2025

VIDEO: 'आपसे अच्छी तो वैश्या है...'महाराष्ट्र के नेता ने दिया विवादित बयान, भरी सभा में वोटर्स का किया अपमान

Maharashtra: डिप्टी सीएम अजीत पवार के बाद अब शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने भरी सभा में मतदाताओं का अपमान किया है।

Reported by: Ritesh Kumar

Sanjay Gaikwad Controversial Statement: महाराष्ट्र में वोटर्स के लिए नेताओं के बिगड़े बोल का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। डिप्टी सीएम अजीत पवार के बाद अब शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने भरी सभा में मतदाताओं का अपमान किया है। उन्होंने उस क्षेत्र के वोटर्स की तुलना वैश्या से कर दी और साथ ही उनपर वोट के दौरान नेताओं से पैसा ऐंठने का आरोप लगाया। महाराष्ट्र के नेता संजय गायकवाड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मतदाताओं को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।

शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने कहा कि यहां के मतदाता 2-5 हजार रुपये, मटन-चिकन के लिए बिक गए। गायकवाड यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे यहां तक कह दिया कि इनसे तो वेश्या अच्छी हैं। उनका ये विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विधायक संजय गायकवाड के बिगड़े बोल

शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप एक वोट मुझे नहीं दे सकतें है... सिर्फ शराब, मटन, पैसा.. अरे 2-2 हजार में बिक गए #$%#%^... इनसे तो वैश्या अच्छी है। अरे, एक तरफ ये विधायक आपकी बेटियों का कल्याण करने का प्रयास कर रहा है, इस विधानसभा क्षेत्र का विकास करने का प्रयास कर रहा है.. इसमें मेरा कोई स्वार्थ नहीं है, लेकिन ये कह रहें है की संजय गायकवाड को चुनाव में हरवा.. सोचो अगर मैं हार गया होता तो क्या ये सारे प्रोजेक्ट पूरे हो सकते थे?

अजीत पवार ने भी दिया विवादित बयान

संजय गायकवाड से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने भी वोटर्स के लिए विवादित बयान दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखा कि राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि आपने मुझे वोट दिया है, इसलिए आप मेरे मालिक नहीं बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें: लीवर के 4 टुकड़े कर दिल को चीर डाला...पत्रकार मुकेश चंद्राकर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा


 

 

अपडेटेड 12:04 IST, January 6th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: