Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:38 IST, January 17th 2025

6 घंटे की सर्जरी के बाद होश में आते ही सैफ अली खान हुए बेचैन, इस बात का था डर; डॉक्‍टरों से पूछे ये 2 अहम सवाल

सैफ अली खान पर गुरुवार की रात करीब 2 बजे एक संदिग्ध ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ के गर्दन और रीढ़ की हड्डी सहित 6 जगहों पर घाव लगे हैं।

Reported by: Ankur Shrivastava
6 घंटे की सर्जरी के बाद होश में आते ही सैफ अली खान हुए बेचैन, इस बात का था डर; डॉक्‍टरों से पूछे ये 2 अहम सवाल | Image: instagram

Attack On Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर गुरुवार की रात करीब 2 बजे एक संदिग्ध ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ के गर्दन और रीढ़ की हड्डी सहित 6 जगहों पर घाव लगे हैं। सबसे खतरनाक चोट रीढ़ की हड्डी में आई है। सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा टूटकर फंस गया था। डॉक्‍टरों की टीम ने 6 घंटे की सर्जरी के बाद उस टुकड़े को निकाला है। वहीं डॉक्‍टरों ने यह भी कहा कि अगर घाव 2MM भी गहरा होता तो सैफ को लकवा मार सकता था।

हालांकि अब सैफ पूरी तरह खतरे से बाहर हैं और इंप्रूव कर रहे हैं। उनकी रिकवरी भी तेजी से हो रही है। डॉक्‍टरों ने उन्‍हें पूरी तरह बेड रेस्‍ट बोला हुआ है। सैफ को आईसीयू से वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है।लीलावती अस्‍पताल के डॉक्‍टरों बताया कि सैफ की 2 सर्जरी हुई है। पहले स्‍पाइन फिर कॉस्‍मेटिक। इस दौरान 6 घंटे का वक्त लगा। डॉक्‍टरों से बताया कि सर्जरी के बाद होश आने पर सैफ अली खान ने उनसे दो सवाल पूछे।

सैफ ने डॉक्‍टरों से इन दो सवालों का मांगा जवाब

होश में आने के बाद सैफ ने डॉक्‍टरों से सबसे पहले पूछा कि क्या वो शूटिंग कर पाएंगे? इसके बाद उन्‍होंने पूछा कि उन्‍हें जिम करने में तो कोई दिक्कत नहीं होगी? सैफ के सवालों पर डॉक्‍टरों ने उन्‍हें आश्‍वासन दिया और कहा, 2 हफ्ते के बाद आप जिम और शूटिंग सब कर सकेंगे लेकिन 2 हफ्ते तक आपको अच्‍छे से आराम करना है।

डॉक्‍टरों ने यह भी कहा कि जितने कम विजिटर्स उनसे मिलने आएंगे उनकी सेहत के लिए उतना ही अच्‍छा होगा। उनकी रिकवरी तेजी से होगी। डॉक्‍टरों ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटों में उनकी सेहत में तेजी से सुधार हुआ है। डॉक्‍टरों ने बताया कि जब सैफ अस्‍पताल आए थे तो दर्द की वजह से वो मूव नहीं कर पा रहे थे, अब वो मूवमेंट करने लगे हैं। लीलावती अस्‍पताल के डॉक्‍टरों ने उन्‍हे रियल हीरो बताया।

खून से लथपथ खुद चल कर अस्‍पताल आए सैफ

डॉक्‍टरों ने बताया कि घायल हालत में सैफ खुद चल कर अस्‍पताल आए। उनके साथ उनका बेटा तैमूर था। सैफ खून से लथपथ थे फिर भी हिम्मत से लवरेज थे। डॉक्‍टरों ने कहा कि वो शेर के तरह चलते हुए इमरजेंसी में आए।

इसे भी पढ़ें- Saif Ali Khan: थोड़ा और गहरा होता घाव तो सैफ को मार जाता लकवा, पूरी जिंदगी नहीं हो पाते खड़े; डॉक्‍टर ने बताया सबकुछ

 

अपडेटेड 17:38 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: