पब्लिश्ड 23:38 IST, December 12th 2024
राजस्थान: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो पहिया वाहन सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
Accident | Image:
Representational image (Unsplash)
Rajasthan: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दो पहिया वाहन सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह हादसा नरवाली मोड़ पर हुआ। पुलिस उपनिरीक्षक रमेश चंद सेन ने बताया कि मृतकों की पहचान कन्हैयालाल (23), उसके छोटे भाई भेरूलाल (21) और सेनिया (31) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
अपडेटेड 23:38 IST, December 12th 2024