Download the all-new Republic app:

Published 08:15 IST, September 10th 2024

'एक सेकेंड में डर गायब हो गया...' वर्जीनिया में राहुल गांधी का BJP पर तंज, PM मोदी का भी लिया नाम

राहुल गांधी ने US दौरे के दूसरे दिन हर्नडन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस से जुड़े लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और PM मोदी पर निशाना साधा।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


congress mp rahul gandhi | Image: Facebook

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है। इस दौरान वो अपने बयानों से खुब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अपने दौरे के पहले दिन राहुल ने टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान हिंदू संस्कृति और चीन को लेकर ऐसा बयान दिया कि विवादों में घिर गए। अब दौरे के दूसरे दिन राहुल ने बीजेपी, RSS और PM मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव के बाद पीएम मोदी की भयनीति गायब हो गई।

राहुल गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन हर्नडन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस से जुड़े लोगों को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि BJP यह नहीं समझती है कि यह देश सबका है और भारत एक संघ है। संविधान में यह स्पष्ट रूप  से लिखा है कि इंडिया जो कि भारत है, एक संघ राज्य है, जिसमें विभिन्न इतिहास, परंपराएं, संगीत और नृत्य शामिल हैं।  BJP कहती है कि यह संघ नहीं है, यह कुछ और है।

सब डर एक सेकंड में गायब हो गया-राहुल

पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा,चुनावों के बाद कुछ बदल गया है। कुछ लोगों ने कहा कि 'डर नहीं लगता, अब डर निकल गया अब'...मेरे लिए यह दिलचस्प है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर ​​फैलाया और छोटे व्यवसायों पर एजेंसियों का दबाव, सब कुछ एक सेकंड में गायब हो गया। उन्हें यह डर फैलाने में सालों लग गए और एक सेकंड में गायब हो गया।

 हमारे सारे बैंक खाते सील कर दिए गए-राहुल

हालिया संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बारे में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, चुनाव से तीन महीने पहले हमारे सारे बैंक खाते सील कर दिए गए। हम चर्चा कर रहे थे कि अब क्या करना है। मैंने कहा देखी जाएगी, देखते हैं क्या होता है।

PM मोदी का राहुल पर तंज

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, संसद में मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि श्री मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास है। 

यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं, वो...' सैम पित्रोदा के बयान की हो रही चर्चा; US दौरे पर हैं LoP

Updated 08:15 IST, September 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.