Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:11 IST, September 29th 2024

कट्टरपंथी प्रचारक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम ने पंजाब में राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान

जेल में बंद कट्टरपंथी प्रचारक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने पंजाब में एक राजनीतिक दल बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने SGPC चुनाव लड़ने की भी बात कही है।

कट्टरपंथी प्रचारक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम पंजाब में राजनीतिक दल बनाएंगे | Image: X

जेल में बंद कट्टरपंथी प्रचारक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने रविवार को कहा कि वह ‘‘सभी के कल्याण’’ के लिए पंजाब में एक राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं। तरसेम सिंह ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद यह घोषणा की।

पंजाब के खडूर साहिब संसदीय क्षेत्र से सांसद अमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। पंजाब के बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और होशियारपुर की चार सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर तरसेम सिंह की यह घोषणा महत्वपूर्ण है। अमृतसर में पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि पंजाब ‘संवेदनशील दौर’ से गुजर रहा है।

उन्होंने कहा- 

हमने नई पार्टी के गठन के लिये अकाल तख्त के समक्ष अरदास किया है।

सिंह ने कहा कि यह पार्टी ‘सभी के कल्याण’ के लिये होगी और ‘मानस की जात, सभै एकै पहचानबो (मानव जाति में सभी एक समान हैं)’ के सिद्धांत का पालन करेगी। पार्टी के नाम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संगठन के नाम और गठन के बारे में निर्णय संगत (सिख समुदाय) से परामर्श के बाद किया जाएगा।

पार्टी बनाने के कारण के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि पंजाब में राजनीतिक स्थिति ‘बेहद खराब’ है। उन्होंने कहा- 

राजनीतिक दल दिल्ली से काम कर रहे हैं और हमने देखा है कि अमरिंदर सिंह जैसे नेताओं को कुछ ही समय में किनारे कर दिया गया। मुझे लगता है कि (मुख्यमंत्री) भगवंत मान के साथ भी यही होगा। हर फैसला दिल्ली से लिया जाता है। हम चाहते हैं कि पंजाब के लोग तय करें कि हमें क्या करना चाहिए, क्या व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि नई पार्टी राज्य को मजबूत करने के लिए पंजाब के सामने आने वाले सभी मुद्दों पर ध्यान देगी। यह पूछे जाने पर कि क्या इस बारे में अमृतपाल सिंह से सलाह ली गई थी, तो सिंह ने कहा कि उनके बेटे ने उनसे कहा कि ‘‘आप जमीनी हकीकत को बेहतर जानते हैं और संगत से सलाह लेने के बाद जो सही हो, वह काम आप कीजिए।

लोकसभा चुनाव जीते थे अमृतपाल 

सिंह ने कहा कि उन्होंने राज्य में कई जगहों का दौरा किया है और लोगों ने उन्हें बताया है कि उन्होंने कई राजनीतिक दलों के साथ प्रयोग किया है और अब उन्हें एक नए संगठन की जरूरत महसूस हो रही है। तरसेम सिंह ने यह भी कहा कि नई पार्टी का नाम और एजेंडा एक बड़ी सभा में घोषित किया जाएगा। इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले अमृतपाल सिंह खडूर साहिब सीट से सांसद चुने गए हैं।

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को उसके नौ साथियों के साथ रासुका के तहत गिरफ्तार किया गया था और वह अभी असम की जेल में बंद है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी पोर्न स्‍टार रिया की खुली कुंडली, जिस्‍मफरोशी मामले में मुंबई पुलिस ने किया था गिरफ्तार

अपडेटेड 17:11 IST, September 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: