Download the all-new Republic app:

Published 21:26 IST, October 14th 2024

महायुति सहयोगियों के बीच लगभग 230 सीटों पर सहमति बनी : प्रफुल्ल पटेल

राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ‘महायुति’ गठबंधन के सहयोगियों के बीच महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से लगभग 230 सीट पर आम सहमति बन बई है।

Follow: Google News Icon
×

Share


Praful Patel and Ajit Pawar | Image: PTI

वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन के सहयोगियों के बीच महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से लगभग 230 सीट पर आम सहमति बन बई है।

पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 225 से 230-235 सीटों पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं। बाकी सीटों पर अंतिम फैसला होने के बाद हम आपको (मीडिया को) अगले दो से चार दिनों में बता देंगे।’’ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को ‘महायुति’ गठबंधन में दरार की खबरों और राज्य मंत्रिमंडल की बैठक से उनके जल्दी निकलने की अटकलों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था, ‘‘सब ठीक है।’’ 

महायुति में अजित पवार नीत राकांपा, भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना शामिल है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा पर लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग, STF चीफ को योगी ने दिया ये आदेश

Updated 21:26 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.