पब्लिश्ड 19:41 IST, November 2nd 2024
UP: 'बटेंगे तो कटेंगे' में मायावती की एंट्री, कहा-BSP से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, सपा भाजपा से दूर..
UP by-election: मायावती ने कहा कि जब से बीजेपी और सपा तो यह मालूम पड़ा कि बीएसपी भी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ रही है तब से उनकी की नींद उड़ी हुई है।
- भारत
- 3 min read
UP by-election: उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी एक्टिव हो गई है। इसी सिलसिले में बीएसपी प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब से यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं और इस बार इन सभी 9 विधानसभा की सीटों पर बीएसपी भी अकेले या चुनाव लड़ रही है, तब से बीजेपी और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है।
मायावती ने कहा कि जब से उन्हें यह मालूम पड़ा कि बीएसपी भी 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ रही है, तब से बीजेपी और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है क्योंकि बीएसपी में यहां काफी समय से एकाद उपचुनाव को छोड़कर अधिकांश उपचुनाव नहीं लड़े हैं। तब से खासकर यह दोनों पार्टियों यानी कि भाजपा और सपा तथा इनका गठबंधन अभी तक इन चुनावों में जो भी बाय इलेक्शन हो रहे थे अंदर-अंदर आपस में मिल बांटकर चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन इस बार हो रहे उपचुनाव में जब बीएसपी भी मैदान में डटी हुई है, जिससे अब इन दोनों पार्टी है व उनके गठबंधन की काफी परेशानियां बढ़ गई है।
बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे- मायावती
बसपा प्रमुख ने कहा कि जिससे जनता का ध्यान बंटाने के लिए अब बीजेपी 'बटेंगे तो कटेंगे' सपा एंड कंपनी के लोग 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' जैसे नारों को प्रचारित करने में लगे हैं। साथ ही उनकी पोस्टरवाजी भी आज खूब कर रहे हैं, जबकि हर मामले में इनकी रही दोगली सोच को ध्यान में रखकर वास्तव में होना यह चाहिए कि 'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे'।
जनता को हवा-हवाई नारों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए- मायावती
मायावती ने कहा कि प्रदेश में विकास व कानून व्यवस्था के मामले में बीएसपी की रही सरकार की तुलना में बीजेपी की वर्तमान में चल रही सरकार से वह इसके पूर्व में सपा के रहे शासन काल से जनता को यह जरूर सोचना चाहिए कि तीनों में से केवल बीएसपी का शासन काल काफी बेहतरीन रहा है। ऐसे में जनता को यह हवा हवाई नारे, व पोस्टरबाजी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।
अपनी कमियों से ध्यान बंटाने के लिए BJP -SP नारेबाजी कर रहे- मायावती
अपनी कमियों की वजह से ही अब बीजेपी के लोग यह नारा लगाकर उपचुनाव में वोट मांग रहे हैं की 'बटेंगे तो कटेंगे' वहीं सपा के लोग यह नारा लगाकर वोट मांग रहे हैं कि 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'। जबकि इनकी आड़ में यह दोनों पार्टियों यहां के लोगों को केवल गुमराह कर रही हैं, जिससे इन सीटों के मतदाताओं को सावधान रहना बहुत जरूरी है। यह केवल अपनी कमियों से ध्यान बंटाने के लिए इस किस्म की नारेबाजी कर रहे हैं, पोस्टर बाजी कर रहे हैं जिस की जनता को गुमराह कर सकें।
अपडेटेड 19:41 IST, November 2nd 2024