Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:21 IST, July 29th 2024

'देश का हलवा बंट रहा है सर...', राहुल गांधी की बातों को सुन वित्त मंत्री ने भी पकड़ लिया अपना माथा

राहुल गांधी ने लोकसभा में सोमवार को हलवा सेरेमनी का फोटो दिखा रहे थे। बजट पेश किए जाने से पहले हवला सेरेमनी की परंपरा है, जो बहुत पहले से चली आ रही है।

Reported by: Digital Desk
राहुल गांधी की बात पर निर्मला सीतारमण ने सिर पकड़ लिया। | Image: Sansad TV

Congress MP Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा में बजट सत्र पर बोल रहे थे और इसी दौरान उन्होंने एक फोटो दिखाने की कोशिश करते हुए कहा कि देश का हलवा बंट रहा है और ये हमला सिर्फ 2-3 फीसदी लोग ही बना रहे हैं और खुद बांटकर खा रहे हैं। इसमें ओबीसी, दलित और आदिवासी नहीं दिखाई दिया है। राहुल गांधी की बात को सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना माथा पकड़ लिया और हंसते हुए अपना मुंह हाथों से ढक लिया।

राहुल गांधी ने लोकसभा में सोमवार को हलवा सेरेमनी का फोटो दिखा रहे थे। बजट पेश किए जाने से पहले हवला सेरेमनी की परंपरा है, जो बहुत पहले से चली आ रही है। हालांकि राहुल गांधी बजट से पहले की हालिया तस्वीर को दिखाते हुए इसमें ओबीसी और दलित अफसरों को ढूंढने लगे थे, जिससे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी चौंक गईं। उनका रिएक्शन भी कुछ ऐसा ही था और उन्होंने दोनों हाथों से अपना सिर पकड़ लिया था।

देश का हवला बंट रहा है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सदन में फोटो को समझाते हुए कहा कि इसमें बजट का हवला बंट रहा है। तस्वीर में एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अफसर नहीं दिख रहा है। ये हो क्या रहा है? देश का हवला बंट रहा है और इसमें 73 फीसदी आबादी से आने वाला कोई नहीं है। ये लोग हलवा खा रहे हैं और बाकी देश को हलवा नहीं मिल रहा है।

20 अफसरों ने देश का बजट तैयार किया- राहुल

उन्होंने कहा कि 20 अफसरों ने देश का बजट तैयार किया है। हिंदुस्तान का जो हलवा है, वो 20 लोगों ने बांटने का काम किया है। 90 प्रतिशत लोगों में से यहां सिर्फ दो हैं, एक अल्पसंख्यक और एक ओबीसी। हलवा सेरेमनी के फोटो में एक भी नहीं हैं। दोनों अफसरों को पीछे कर दिया गया। इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता था कि बजट में जातीय जनगणना की बात हो। देश के 95 फीसदी जनता जातीय जनगणना चाहती है।

यह भी पढे़ं: संसद में राहुल के बोलते ही हंगामा, कहा- देश में नया चक्रव्यूह रचा जा रहा

Updated 15:21 IST, July 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.