Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:23 IST, December 19th 2024

'कराटे कुंग फू इसलिए सीखा... संसद कोई ताकत दिखाने का अखाड़ा नहीं', राहुल गांधी पर भड़के किरेन रिजिजू

संसद में धक्काकांड पर किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के व्यवहार की आलोचना की। रिजिजू ने कहा कि राहुल ने जिस तरह 2 सांसदों का मारा, उनको देश से माफी मांगनी चाहिए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Kiren Rijiju on Rahul Gandhi | Image: Video Grab/X

Kiren Rijiju on Rahul Gandhi: संसद में धक्काकांड पर किरेन रिजिजू ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के व्यवहार की आलोचना की है। किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से 2 सांसदों का मारा है, उनको देश से माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी पर संसद परिसर में बीजेपी के सांसदों के साथ धक्कामुक्की के आरोप लगे हैं। इस घटना में दो बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसी को लेकर किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।

धक्काकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि किस कानून ने राहुल गांधी को ये ताकत दी है कि वो आकर दूसरे सांसद को धक्का दें? रिजिजू ने कहा कि बीजेपी के सांसद कभी शारीरिक हरकत नहीं करते। क्या आपने (राहुल गांधी) इसके लिए कराटे और कुंग फू सीखा है? आप विपक्ष के नेता हैं। संसद अपनी शारीरिक ताकत दिखाने की जगह नहीं है।

राहुल गांधी का शारीरिक हमला निंदनीय- किरेन रिजिजू

रिजिजू ने कहा, 'मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अगर आप इस तरह की शारीरिक हिंसा का सहारा लेंगे, अगर दूसरे सांसद भी शारीरिक हिंसा का सहारा लेने लगेंगे तो क्या होगा? हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। राहुल गांधी को दूसरे सांसदों के खिलाफ अपनी शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल करने का अधिकार किसने दिया है? इसका मतलब ये नहीं है कि दूसरे सांसद कमजोर हैं। ये सिर्फ इसलिए है, क्योंकि हम अहिंसा में विश्वास करते हैं और हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। सांसदों के खिलाफ राहुल गांधी का शारीरिक हमला निंदनीय है।'

धक्काकांड पर संसद में भी हंगामा

बाबासाहेब अंबेडकर के बाद अब धक्काकांड पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो चुका है। संसद के भीतर जबरदस्त हंगामा है। लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई, जबकि राज्यसभा में हंगामा बरपा रहा। जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा, 'मैं विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आज किए गए कृत्य की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पेश करना चाहता हूं।' हालांकि हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें: धक्का-मुक्की में घायल हुए सांसदों से पीएम मोदी ने की बात, जाना हाल-चाल

Updated 15:23 IST, December 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.