Published 17:12 IST, December 19th 2024
मेरे बच्चों से दूर...परिवार के कारण एयरपोर्ट पर भिड़े विराट कोहली; हुई तीखी नोकझोंक,जानें पूरा मामला
गाबा टेस्ट के बाद टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी के लिए मेलबर्न रवाना हो रही। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बहस हो गई।
- खेल
- 3 min read
Virat Kohli: गाबा टेस्ट के बाद अब टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी के लिए मेलबर्न रवाना हो रही है। इस दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बहस हो गई।
टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया ने सीरीज के तीन मुकाबले खत्म कर लिए हैं और अब अगले टेस्ट के लिए टीम के खिलाड़ियों ने मेलबर्न जाना शुरु कर दिया है।
कोहली की किससे हुी लड़ाई?
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली गाबा टेस्ट के बाद से मेलबर्न के लिए रवाना हुए। जहां मेलबर्न एयरपोर्ट पर कोहली की ऑस्ट्रेलिया की महिला जर्नलिस्ट से बहस हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन आखिर किस बात पर कोहली की हुई उस महिला जर्नलिस्ट से बहस हुई?
महिला जर्नलिस्ट से क्यों भिड़े कोहली?
विराट कोहली ने मेलबर्न एयरपोर्ट पर मीडिया से अपनी नाराजगी जताई जब वह बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पहुंचे। चैनल 7 की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली और एक टीवी पत्रकार के बीच थोड़ी तकरार हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका व अकाय के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड हुए। तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल 'चैनल 7' की पत्रकार ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। ये देख कोहली भड़क गए और पत्रकार से तीखी बहस शुरू हो गई।
कोहली-अनुष्का बच्चों को लाइमलाइट से रखते हैं दूर
कोहली पहले तो कुछ कहे बिना वहां से चले गए, लेकिन बाद में वह वापस आए और कुछ और बात की। वह इस बात से परेशान थे कि मीडिया के कैमरे उनके परिवार पर फोकस कर रहे थे। इससे यह साफ हो गया कि कोहली इस समय मीडिया की ज्यादा लाइमलाइट से थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं।
कोहली का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया था। पर उसके बाद से वे पिंक बॉल टेस्ट के साथ गाबा टेस्ट में भी फ्लॉप साबित हुए। पर्थ टेस्ट के बाद अगली चार टेस्ट पारियों में कोहली के बल्ले से मात्र 26 रन निकले।
गाबा टेस्ट हुआ ड्रॉ
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 260 रनों पर सिमट गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 275 रनों का टारगेट दिया। हालांकि, खराब रोशनी और बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल संभव नहीं हो पाया और मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
मेलबर्न टेस्ट कब से होगा शुरु?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, जो भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। सीरीज अब तक बराबरी पर है और दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
Updated 17:12 IST, December 19th 2024