Published 16:55 IST, December 19th 2024
मलयालम अभिनेत्री मीना गणेश का 81 साल की उम्र में निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम
अनुभवी मलयालम फिल्म-सह-धारावाहिक अभिनेत्री मीना गणेश का बृहस्पतिवार को पलक्कड़ जिले के शोरनूर स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, जहां पिछले पांच दिनों से उनका इलाज चल रहा था।
- मनोरंजन
- 1 min read
Meena Ganesh Demise: अनुभवी मलयालम फिल्म-सह-धारावाहिक अभिनेत्री मीना गणेश का बृहस्पतिवार को पलक्कड़ जिले के शोरनूर स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, जहां पिछले पांच दिनों से उनका इलाज चल रहा था। केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ (एफईएफकेए) ने यह जानकारी दी है। वह 81 वर्ष की थीं।
एफईएफकेए के महासचिव बी उन्नीकृष्णन ने एक बयान में कहा कि मीना गणेश ने अभिनय के अपने लंबे करियर में 200 से अधिक फिल्मों, 25 धारावाहिकों और कई नाटकों में अभिनय किया। उन्होंने बताया कि स्ट्रोक के बाद उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
एफईएफकेए डायरेक्टर्स यूनियन ने सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने 1976 में पी ए बैकर की फिल्म 'मणिमुझक्कम' से अपने करियर की शुरुआत की और 'नंदनम', 'मीशामाधवन' और 'करुमादिकुट्टन' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
यह भी पढ़ें… Year Ender: 'अकाय' से 'इलई' तक, 2024 में खूब सुर्खियों में रहे सेलेब्स के बच्चों के ये नाम
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 16:55 IST, December 19th 2024