Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:12 IST, December 4th 2024

महाराष्ट्र में 'ऑल इस वेल'... एक ही कार से फडणवीस-शिंदे-पवार पहुंचे राजभवन, सरकार बनाने का दावा पेश

Maharashtra New CM: देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मिलकर राज्यपाल से सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

Reported by: Deepak Gupta
Fadnavis Shinde Pawar reached Raj Bhavan staked claim to form government | Image: X- @nsitharamanoffc

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद करीब एक हफ्ते से ज्यादा की उठा-पटक के बाद आज 4 दिसंबर को महायुति सरकार के लिए गठन के लिए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde ) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने मिलकर राज्यपाल से सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। महायुति में सब कुछ ऑल इज वेल हो गया है इसका संकेत इसी बात से मिलता है कि तीनों नेता एक ही कार से राजभवन पहुंचे।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है। राज्यपाल ने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

राज्यपाल को समर्थन पक्ष सौंपा- देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे का विशेष आभार उन्होंने मेरे समर्थन का पत्र दिया। अजीत पवार का मेरे समर्थन में पत्र देने पर आभार प्रकट करता हूं। राज्य की प्रगति के लिए महायुति की सरकार काम करेगी। सभी आश्वसान पूरे करने के सभी प्रयास किए जाएंगे। राज्यपाल को बीजेपी, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, जनसुराज पार्टी और स्वतंत्र ऐसे सभी के पत्र हमने सौंपे हैं।

पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा शपथ ग्रहण समारोह

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के प्रमुख के तौर पर महाराष्ट्र सीएम के लिए मेरे नाम की सिफारिश का पत्र दिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत पवार ने भी इसी प्रकार का पत्र दिया है। इन सभी पत्रों को देखते हुए राज्यपाल ने हमें आमंत्रित  किया सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। नई सरकार का शपथग्रण पांच तारीख को शाम साढ़े पांच बजे पीएम मोदी की उपस्थिति में होगा। मुंबई के आजाद मैदान पर शपथग्रहण होगा। तीनों पार्टी के नेता शपथग्रहण में रहेंगे। इसके बाद और शपथों का फैसला हम शाम को करेंगे।

बीजेपी विधायक दल के नेता ने कहा कि कल में सीएम एकनाथ शिंदे के पास गया है, मैंने कहा था, हम सभी की इच्छा है, इस सरकार में वो स्वयं हमारे साथ रहें। महायुति के विधायकों की इच्छा है, एकनाथ शिंदे हमारे साथ रहें। हम तीनों ने साथ में मिलकर निर्णय किए हैं। हमारे लिए पद टेक्निकल बात है। हम हमारे साथियों को साथ में लेकर तमाम निर्णय करेंगे।

इसे भी पढ़ें: रुपाणी ने पूछा- एक ही प्रस्ताव, पक्का?...फडणवीस के CM बनने की पूरी कहानी

अपडेटेड 16:17 IST, December 4th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: