Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:30 IST, August 14th 2024

कोलकाता रेप-मर्डर केस में गरमाई सियासत, ममता सरकार के खिलाफ INDI की चुप्पी पर BJP का पोस्टर वार

कोलकाता रेप और मर्डर केस में विपक्ष की चुप्पी पर बीजेपी ने ममता सरकार समेत तमाम इंडी गठबंधन के नेताओं को घेरा है। बीजेपी ने विपक्ष की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

Reported by: Kanak Kumari Jha
कोलकाता रेप-मर्डर केस में टीएमसी समेत इंडी गठबंधन की चुप्पी पर ममता सरकार ने निशाना साधा है। | Image: PTI

कोलकाता में ऑन ड्यूटी फीमेल डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले को लेकर सियासी गलियारों की हलचल भी तेज हो गई है। एक तरफ इस भयावह दुष्कर्म से देश सकते में है, तो वहीं सियासतदानों ने अपना मुंह सिल लिया है। दरअसल, घटना पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की है, जहां 31 साल की एक फीमेल ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए दुष्कर्म किया गया। बता दें, पीड़िता बीते 36 घंटे की ड्यूटी के बाद कुछ वक्त के लिए आराम करने गई थी, लेकिन उसे नहीं पता था कि अगले ही पल उसके साथ क्या होने वाला है। इस हैवानियत को ममता सरकार के राज में अंजाम दिया गया। ये घटना उस बंगाल में घटी है, जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध का एक सिलसिला शुरू हो चुकी है। चूंकि, मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता के 'गठबंधन' इंडी में TMC भी शामिल है, इसलिए इस घटना पर तमाम विपक्षी दलों के होठ सिल गए हैं।

हैरानी की बात ये है कि, एक 31 साल की महिला के साथ हुए इस हैवानियत पर विपक्षी दलों की महिला नेताओं ने भी चुप्पी साध रखी है। एक महिला के साथ हुई इस दरिंदगी पर जिस तरह से विपक्षी दलों ने मुंह पर ताला लगाया है, उसे लेकर भारतीय जनता पर पार्टी ने INDI ब्लॉक पर जोरदार हमला बोला है।

BJP का एक पोस्टर और तमाम विपक्षी घायल

दरअसल, भाजपा ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें इंडी ब्लॉक के घटक दलों के आंख और मुंह पर पट्टी बंधी है, और इसकी कमान ममता सरकार के हाथ में है। पोस्टर पर लिखा है, 'श्श्श्श्श्श्...चुप!'

TMC सांसद ने उठाए ममता के खिलाफ विरोध के सुर

कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद पूरे देश मे उबाल है। घटना के विरोध में एक ओर पूरा मेडिकल महकमा एक हो गया है तो वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार से तीखे सवाल पूछ रही है। इस दरिंदगी की घटना के बाद अब TMC सांसद ने भी ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध के सुर उठा दिए हैं। TMC सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने आरजी कर मेडकिल कॉलेज और हॉस्पिटल में डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया है। बता दें कि घटना के विरोध में सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। दिल्ली AIIMS समेत कई मेडकिल संगठनों का हड़ताल देश भर में जारी है। वहीं,आरजी कर मेडकिल कॉलेज में डॉक्टरों के हड़ताल का आज छठा दिन है। अब TMC सांसद ने भी अपनी ही सरकार के खिलाफ हो रहे हड़ताल में शामिल होने का ऐलान किया है।

महिलाओं के खिलाफ क्रूरता बहुत हो चुकी-TMC नेता

TMC नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिखकर इसका ऐलान किया। उन्होंने लिखा, मैं प्रदर्शनकारियों को  ज्वाइन करने जा रहा हूं। क्योंकि लाखों बंगाली परिवारों की तरह मेरी भी एक बेटी और छोटी पोती है। हमें ऐसे मौके पर आगे आना चाहिए। महिलाओं के खिलाफ क्रूरता बहुत हो चुकी है। आइए हम सब मिलकर इसका विरोध करें। चाहे कुछ भी हो जाए।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर रेप कांड में BJP की दो टूक- CM ममता दें इस्तीफा, किसे बचाने की कोशिश कर रही हैं दीदी?

अपडेटेड 13:36 IST, August 14th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: