Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:21 IST, December 5th 2024

Maharashtra: शपथ लेते ही फ्रंटफुट पर दिखे एकनाथ शिंदे, कहा- डिप्टी CM का मतलब डेडिकेटिड सीएम टू...

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Reported by: Deepak Gupta
Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde | Image: Facebook

Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो चुका है। देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कोलाबा में शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मैं उनका अभिनंदन करता हूं और मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

हमने 2.5 साल में बहुत काम किया,कई ऐतिहासिक निर्णय लिए- एकनाथ शिंदे

डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र देश को वैचारिक दिशा देने वाला राज्य है और ऐसे राज्य का मुख्यमंत्री बनने का मौका मुझे मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने भी हमें पूरा सहयोग किया और पूरी ताकत दी। हमने 2.5 साल में बहुत काम किया, हमने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। 2.5 साल के कार्यकाल में जितने निर्णय हमारी सरकार ने लिए वो ऐतिहासिक हैं, यह सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। हमारा एजेंडा केवल विकास करने का है।

2.5 साल पीएम मोदी और शाह पूरी ताकत से मरे साथ खड़े रहे- एकनाथ शिंदे

मुझे साधारण किसान परिवार से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का मौका मुझे मिला। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने हमें भी ताकत दी। देश के डैशिंग गृहमंत्री अमित शाह ने हमें हर समय हमारे हर संकट में हमारे पीछे पूरी ताकत से खड़े रहे। इसलिए हम ढाई साल में बहुत काम कर सके।

डिप्टी सीएम मतलब, डेडिकेटिड सीएम टू कॉमन मैन- एकनाथ शिंदे

लाडली बहनों और सभी लोगों ने महायुति सरकार को आशीर्वाद दिया। विरोधी पार्टी के लोग विरोधी पक्ष का नेता भी नहीं बना पाएंगे। हमारी कामयाब सरकार रही है, इसके लिए मैं मेरे सहयोगियों को धन्यवाद दूंगा। बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा हिन्दुत्व को हमने आगे बढ़ाया और उसे मजबूत किया। हमारा एक ही एजेंडा है विकास, विकास और विकास। अभी मैं डिप्टी सीएम हूं, डिप्टी सीएम मतलब, मैं खुद को डेडिकेटिड सीएम टू कॉमन मैन समझता हूं। देवेंद्र फडणवीस को मैं पूरा समर्थन करूंगा, सहयोग  करूंगा, ये सरकार जनता की है।

आपको बता दें कि 23 नवंबर को नतीजों के बाद से महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर महायुति के बीच कसमकस देखने को मिली, शायद यही वजह है कि नतीजों के करीब 2 हफ्ते बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नतीजों के बाद भीतरखाने से खबरें सामने आ रहीं थी एकनाथ शिंदे सीएम के लिए दवाब बनाए हुए हैं और इसी बीच उनके गांव जाने के बाद इन अफवाहों को और हवा मिली। पर कहते हैं कि अंत भला तो सब भला। एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का समर्थन कर खुद को उनके डिप्टी के रूप में स्वीकार किया और महाराष्ट्र को आगे बढ़ाने का वादा भी किया। 

इसे भी पढ़ें: उद्धव से बगावत कर बने CM...ऑटो चालक से डिप्टी सीएम बनने तक का सफर

अपडेटेड 22:21 IST, December 5th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: