Download the all-new Republic app:

Published 07:23 IST, August 27th 2024

कंगना रनौत के किसान आंदोलन वाले बयान पर घमासान, BJP ने मंडी सांसद को दी चेतावनी! जानें क्या है मामला

बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान से सियासी महकमे में भूचाल मच गया है। इस बीच पार्टी ने बयान से असहमति जताते हुए किनारा कर लिया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


कंगना रनौत | Image: Instagram

Kangana Statement on Farmers Protest: बीजेपी सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान से सियासी महकमे में भूचाल मच गया है। विपक्षी दलों के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने उनके इस बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि विवादित बयान बीजेपी की किसान विरोधी नीति ओर नीयत का एक और सबूत है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है। राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियियल ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है। 378 दिन चले मैराथन संघर्ष के दौरान 700 साथियों का बलिदान देने वाले किसानों को बीजेपी सांसद का बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है।'

राहुल गांधी ने बीजेपी सासंद के बयान को बताया 'शर्मनाक'

राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

वहीं कांग्रेस नेता ने यह भी दावा किया कि किसान आंदोलन वापस लेते समय बनी सरकारी समिति आज भी ठंडे बस्ते में है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकार अपना रुख आज तक साफ नहीं कर सकी है। शहीद किसानों के परिवारों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई। इसके बावजूद लगातार उनका चरित्र हनन जारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं का निरादर और उनके मान सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छुप नहीं सकता।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा कितनी भी साजिश कर लें, लेकिन 'इंडी' गठबंधन किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दिलवा कर रहेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने किया घेराव

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कंगना के बयान को लेकर प्रधानमंत्री का घेराव किया। उन्होंने कहा कि खुद पीएम मोदी ने भरी संसद में किसानों को 'आंदोलनजीवी' और 'परजीवी' की अपमानजनक संज्ञा दी थी। यहां तक की संसद में शहीद किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखने से भी इंकार कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसपी पर कमेटी और किसान की आय दोगुनी करने का झूठा वादा भी किया था। जब PM मोदी ये सब खुद कर सकते हैं तो उनके समर्थकों से शहीद किसानों के अपमान के सिवा देश और क्या उम्मीद रख सकता है! ये शर्मनाक और घोर निंदनीय किसान-विरोधी विचारधारा मोदी सरकार का DNA है।

कंगना के बयान से भाजपा ने किया किनारा

बता दें कि बीजेपी ने पार्टी सांसद कंगना रनौत के उस बयान से असहमति जताते हुए किनारा कर लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार और हत्याएं हो रही थीं।

बीजेपी के केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से कंगना रनौत के विवादास्पद बयान पर पार्टी ने ऑफिशियल स्टैंड जारी करते हुए कहा- बीजेपी सांसद कंगना रनौत का किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान पार्टी का मत नहीं है। भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वह बयान देने के लिए अधिकृत हैं। इसके अलावा कंगना को पार्टी की ओर से निर्देशित किया गया है कि वह भविष्य में ऐसे बयान नहीं दें।

यह भी पढ़ें: Breaking: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ट्रक और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत
 

Updated 10:25 IST, August 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.