Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:18 IST, August 28th 2024

हरियाणा चुनाव में ताल ठोकने के बाद चंद्रशेखर आजाद बोले- 'JJP-ASP का गठबंधन मजबूत विकल्प बनेगा'

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव आजाद समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी मिलकर लड़ेगी। इस बीच चंद्रशेखर ने कहा कि जेजेपी-ASP का गठबंधन एक मजबूत विकल्प बनेगा।

Reported by: Priyanka Yadav
Chandrashekhar Azad | Image: ANI

Chandrashekhar Azad on ASP-JJP Alliance: यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने अक्टूबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में ताल ठोक दिया है। रावण की पार्टी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। मंगलवार को ही ऐलान किया गया कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव आजाद समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी मिलकर लड़ेंगी। इस बीच अब चंद्रशेखर रावण का बयान सामने आया है जिसमें उनका कहना है कि जेजेपी-ASP का गठबंधन एक मजबूत विकल्प बनेगा।

जेजेपी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- 'भीम आर्मी के कार्यकर्ता पिछले 7-8 सालों से हरियाणा में काम कर रहे हैं। हमने अपनी पार्टी के सबसे मेहनती लोगों को उम्मीदवार बनाया है जिनकी जमीन पर अच्छी पकड़ है और व्यापक रूप से लोकप्रिय हैं। मुझे विश्वास है कि आजाद समाज पार्टी और जेजेपी का जो गठबंधन हुआ है, हम मिलकर हरियाणा में एक मजबूत विकल्प बनेंगे।

'20 सीटें ऐसी हैं जहां हम अच्छी तरह से लड़ सकते हैं'

सांसद आजाद ने आगे कहा- '20 सीटें ऐसी हैं जहां हमारी अच्छी पकड़ है और हम अच्छी तरह से लड़ सकते हैं। इससे पहले हम बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी में चुनाव लड़ चुके हैं। लोगों ने हमारे सभी संघर्षों के लिए अपने वोटों से हमें आशीर्वाद देना शुरू कर दिया है।'

बसपा सुप्रीमो मायावती की बढ़ीं मुश्किलें 

वहीं ASP सांसद चंद्रशेखर आजाद ने हरियाणा चुनाव में बिगुल फूंककर काफी हद तक मायावती की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बसपा अध्यक्ष ने मंगलवार को ही हरियाणा समेत अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती से लड़ने की बात कही थी। ऐसे में अब चंद्रशेखर दूसरे राज्यों में भी मायावती के लिए मुसीबत बन गए हैं।  

BSP ने चार विधानसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार 

बता दें कि हरियाणा में इनेलो के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी (बसपा ) ने मंगलवार को चार विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बसपा ने जगाधरी से दर्शन लाल खेड़ा, असंध से गोपाल सिंह राणा, नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह और अटेली सीट से ठाकुर उत्तर लाल को उम्मीदवार बनाया है। इसी के साथ बसपा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली पहली बड़ी पार्टी बन गई है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए मतदान एक अक्टूबर को एक ही चरण में होगा और नतीजे चार अक्टूबर को आएंगे।

यह भी पढ़ें: BJP ने आज बुलाया 12 घंटे का 'बंगाल बंद', JP नड्डा बोले- ममता सरकार के घमंड को चकनाचूर करेंगे

 

अपडेटेड 07:18 IST, August 28th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: