Published 20:29 IST, September 25th 2024
किसानों को लेकर कंगना के बयान से BJP को हो रहा नुकसान? प्रवक्ता ने कहा- सांसद की गैर-जिम्मेदाराना...
बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के कृषि कानूनों को वापस लाने के बयान ने बवाब खड़ा कर दिया है। खुद बीजेपी प्रवक्ता ने कंगना पर निशाना साधा है।
- भारत
- 3 min read
Kangana Statement on Farmers: बॉलीवुड से राजनीति में आने के बाद कंगना रनौत और ज्यादा सुर्खियों में आ गईं हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनकी ओर से दिए जाने वाले विवादित बयान हैं। यूं तो कंगना ने कई विवादित बयान दिए हैं, लेकिन ताजा मामला कृषि कानूनों से संबंधित है।
हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने उन कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग की है, जिन्हें 2021 में रद्द कर दिया गया था। किसानों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद मोदी सरकार ने तीनों कानूनों को रद्द कर दिया था, लेकिन अब कंगना ने इन तीनों कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की मांग की है।
विपक्ष लगातार कर रहा हमला
कंगना के इस बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों की ओर से कंगना का विरोध किया जा रहा है। साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधा जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक बीजेपी को कंगना के इस बयान का काफी नुकसान हो सकता है। खासकर तब जब कई राज्यों के चुनाव सिर पर हैं। यही वजह है कि बीजेपी ने कंगना के इस बयान से किनारा कर लिया है।
अभी कुछ दिन पहले ही कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने खासतौर पर सिखों को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जिस पर पार्टी आलाकमान ने कंगना को फटकार भी लगाई थी और ऐसे बयान न देने के लिए कहा था। मगर कंगना को भला कौन समझा सकता है। कंगना फिर किसानों को लेकर विवादित बयान दे दिया है और इस बार बीजेपी के कुछ नेता उनके खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कंगना पर निशाना साधा है।
BJP प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-
एक पंजाबी के रूप में, मुझे कहना होगा कि कंगना रनौत के पंजाब और सिख समुदाय से आने वाले किसानों के खिलाफ लगातार, निराधार, अतार्किक बयानबाजी का PM नरेंद्र मोदी की ओर से पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के कल्याण के लिए किए गए और किए जा रहे सभी अच्छे कार्यों पर हानिकारक प्रभाव पड़ा है। किसानों और पंजाब के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंधों को एक सांसद की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों के आधार पर नहीं आंका जा सकता।
बता दें कि कंगना रनौत ने 3 साल पहले, जब वो BJP सांसद नहीं थी, तब भी किसानों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुईं महिलाओं पर पैसे लेकर धरने पर बैठने का आरोप लगाया था, जिससे काफी बवाल हुआ था। लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF कर्मी ने थप्पड़ मारा था। इस CISF कर्मी कुलविंदर कौर ने अपने बयान में कहा था कि वो कंगना रनौत के पंजाब की महिलाओं के बारे में अपमानजनक बयान से काफी नाराज थी।
Updated 20:30 IST, September 25th 2024