Sakshi Bansal

71 साल के गोविंद नामदेव को हुआ 40 साल छोटी एक्ट्रेस से प्यार? वायरल फोटो ने लगाई इंटरनेट पर आग!

मशहूर एक्टर गोविंद नामदेव इस समय 40 साल छोटी एक्ट्रेस संग डेटिंग रूमर्स उड़ने के बाद चर्चा में आ गए हैं। उनका नाम शिवांगी वर्मा संग जोड़ा जा रहा है।

Source: X

गोविंद नामदेव को ‘वॉन्टिड’, ‘ओ माई गॉड 2’, ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन दिनों उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसके बाद वह लाइमलाइट में आ गए हैं।

Source: X

71 साल के गोविंद नामदेव की 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ फोटो सामने आई है जिसके बाद ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Source: X

ये फोटो शिवांगी ने ही शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘प्यार की कोई उम्र या सीमा नहीं होती है’। उनके कैप्शन से फैंस ने दोनों एक्टर्स का नाम आपस में जोड़ना शुरू कर दिया है।  

Source: instagram

अब गोविंद ने डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ दी और लोगों की गलतफहमी दूर कर दी। उन्होंने लिखा कि ये रियल लाइफ लव नहीं, रील लाइफ लव है जनाब। ये फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' है।

Source: X

फिल्म की शूटिंग इंदौर में चल रही है जिसमें एक बूढ़े को एक जवान एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी उनकी जिंदगी है और उन्हें इस जन्म में और किसी से प्यार नहीं हो सकता।

Source: X

उन्होंने आगे लिखा- “मेरी सुधा, सांस है मेरी। जमाने की हर अदा, हर लोभ लालच, स्वर्ग जैसा भी फीका है बिल्कुल, मेरी सुधा के आगे”।

Source: X

Next Story