Published 14:48 IST, December 21st 2024
Mumbai: विक्रोली में पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा, टेम्पो चालक की पीट-पीटकर हत्या; 3 आरोपी गिरफ्तार
मुंबई के विक्रोली पश्चिम के सूर्यनगर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। टेम्पो चालक किताबुल्ला रफिकुल्ला शेख की 3 लोगों ने हत्या कर दी।
- भारत
- 3 min read
मुंबई के विक्रोली पश्चिम के सूर्यनगर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में 42 साल के टेम्पो चालक किताबुल्ला रफिकुल्ला शेख की 3 लोगों ने लोहे की मेज, पाइप और जंजीर से पिटाई कर हत्या कर दी। यह घटना इस्लामपुरा नूरानी मस्जिद के पास एक दुकान के सामने टेम्पो पार्किंग को लेकर हुई। मामूली बहस झगड़े में बदल गई, जिसके बाद मोहम्मद तारिक जैनुर आब्दीन, फुरकान इस्तियाक अहमद खान और जीशान इस्तियाक अहमद खान ने मिलकर किताबुल्ला शेख पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किताबुल्ला को तुरंत महात्मा फुले अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पार्कसाइट पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और मामले से जुड़े सभी तथ्यों को खंगालने में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थानीय निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
दिल्ली में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
वहीं राजधानी दिल्ली से भी एक हत्या की खबर आई, बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार को 26 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। हिमांशु पिछले 4 महीनों से अपने दोस्त सुमित कौशिक के साथ नरेला के एक अपार्टमेंट में रह रहा था, जहां वह मृत पाया गया। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।
मिली जानकारी में पता चला कि, दिल्ली के नरेला में पुलिस को शाम करीब 6:28 बजे एक कॉल मिली, जिसमें नरेला के पॉकेट-18 हिंद अपार्टमेंट में हत्या की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और 26 साल के हिमांशु का शव फ्लैट के अंदर पाया। शुरुआती पड़ताल में खुलासा हुआ कि हिमांशु की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी।
हत्या के पीछे की वजह ?
फिलहाल पुलिस की जांच में पता चला कि हिमांशु पिछले 4 महीनों से सुमित कौशिक के साथ फ्लैट में रह रहा था। सुमित के बेटे यश ने बताया कि शाम करीब 6 बजे चार लोग फ्लैट में आए और हिमांशु पर हमला कर दिया। आरोपियों की पहचान रवि उर्फ कैदी, साहिल उर्फ गौरी, अक्षय खत्री और आशीष उर्फ फौजी के रूप में हुई है। यह बात सामने आई कि रवि ने सुमित से 45,000 रुपये जबरन उधार लिए थे। हिमांशु ने इस बात पर रवि की मां को धमकी दी थी कि अगर पैसे वापस नहीं किए गए, तो परिणाम बुरा होगा। इसी बात का बदला लेने के लिए रवि ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हिमांशु की हत्या कर दी।
CCTV फुटेज में दिखे चारों आरोपी
पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा किए और आस-पास के CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। दिल्ली में दिन दहाड़े इस तरह की घर में घुसकर किसी की हत्या कर देना यकीनन डरा देने वाली घटना है, राजधानी में बढ़ते अपराध से अक्सर लोगों में डर देखने को मिलता है इसलिए नरेला की इस घटना के बाद इलाके के लोग सहम गए हैं और सुरक्षा को लेकर बड़े सावाल खड़े कर रहे हैं।
Updated 14:48 IST, December 21st 2024