Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:25 IST, July 24th 2024

नीति आयोग की बैठक का विपक्ष शासित राज्यों के CM ने किया बहिष्कार, तो हरदीप पुरी ने लगाई क्लास

हरदीप पुरी ने कहा, 'ऐसा इन्होंने पहले भी किया है। ये जो हमारा बजट है यह केवल राज्य का बजट नहीं है बल्कि पूरे देश का बजट है। '

Reported by: Ravindra Singh
हरदीप सिंह पुरी और पीयूष गोयल | Image: ANI - X

BJP Attack on Opposition Boycott for Niti Ayog Meet: 23 जुलाई को देश का आम बजट (General Budget) पेश हो गया। इस बजट से विपक्ष की सत्ता वाले कुछ राज्यों में नाराजगी है जिसे देखते हुए इन राज्यों ने 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग (Niti Ayog) की बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इन विपक्षी सत्ता वाले राज्यों ने का कहना है कि बजट में विपक्ष के शासन वाले राज्यों पर केंद्र ने अनदेखी की है। उन्हें उनके हिसाब से बजट नहीं दिया गया है। इस बात को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) और पीयूष गोयल (Piyush Goel) ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है।

दरअसल 23 जुलाई को पेश बजट में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बिहार और आंध्र प्रदेश राज्यों की तुलना में कर्नाटक को कम महत्व दिए जाने की बात कही और इससे नाराज होकर उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया कि 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में वो हिस्सा नहीं लेंगे और बैठक का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा था कि वित्त मंत्री और केंद्र पर सर्वदलीय बैठक में जरूरी बातों पर चर्चा के लिए नई दिल्ली में सांसदों को बुलाने की मेरी कोशिशों के बावजूद मेरे राज्य की मांग को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर केंद्र सरकार के खिलाफ एक लंबी पोस्ट जारी की थी।

 

#WATCH दिल्ली: विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा केंद्रीय बजट 2024 के विरोध में नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "ऐसा इन्होंने पहले भी किया है... ये जो हमारा बजट है यह केवल राज्य का बजट नहीं है बल्कि पूरे देश का बजट है।… pic.twitter.com/lVRnb68ABz

— ANI_HindiNews (@AHindinews)

 


ये राज्य का नहीं देश का बजटः हरदीप पुरी

विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा केंद्रीय बजट 2024 के विरोध में नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'ऐसा इन्होंने पहले भी किया है। ये जो हमारा बजट है यह केवल राज्य का बजट नहीं है बल्कि पूरे देश का बजट है। बजट को इस परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए कि हमने फरवरी माह की शुरुआत में अंतरिम बजट पेश किया था। ये (विपक्ष) लोग कहते हैं कि कुछ राज्यों को कुछ नहीं मिला। कुछ दिनों पहले पीएम मोदी महाराष्ट्र गए थे जहां उन्होंने मुंबई में 1 लाख करोड़ के विकास पैकेज की घोषणा की'

#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "...नीति आयोग संघीय ढांचे की महत्वपूर्ण संस्था है, नीति आयोग सभी राज्यों और केंद्र सरकार के बीच विचार-विमर्श, संवाद करके देश की आगे की विकास के विषयों पर समाधान, आगे का रास्ता, नए नीतियां, नई योजनाएं, आज की योजनाओं की समीक्षा के… pic.twitter.com/m2HXEDqVGi

— ANI_HindiNews (@AHindinews)


विपक्ष को बेबुनियाद वजहों से बहिष्कार की आदत पड़ गईः पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "नीति आयोग संघीय ढांचे की महत्वपूर्ण संस्था है, नीति आयोग सभी राज्यों और केंद्र सरकार के बीच विचार-विमर्श, संवाद करके देश की आगे की विकास के विषयों पर समाधान, आगे का रास्ता, नए नीतियां, नई योजनाएं, आज की योजनाओं की समीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विपक्षी पार्टियां सोच रही हैं कि नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करें, यह फिर एक बार बता रही हैं कि उनकी व्यक्तिगत सोच और राजनीति देश से ऊपर है। कांग्रेस और INDI गठबंधन के सदस्यों को बेबुनियाद कारणों से बहिष्कार करने की आदत पड़ गई है, इनकी प्राथमिकता जनता की सेवा नहीं बल्कि अपनी निजि राजनीति है। वे आरोप लगा रहे हैं कि कुछ राज्यों को बजट में पैसा नहीं मिला है। मुझे लगता है कि या तो उन्हें बजट पढ़ना नहीं आता या फिर वे इसे पढ़ना नहीं चाहते।"

Updated 22:25 IST, July 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.