Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:48 IST, December 22nd 2024

IND W vs WI W: स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी से भारत ने नौ विकेट पर 314 रन बनाये

IND W vs WI W: स्मृति मंधाना की 91 रन की पारी से भारत ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले महिला एकदिवसीय मैच में नौ विकेट पर 314 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। शानदार लय में चल रही मंधाना की लगातार पांचवीं अर्धशतकीय पारी (टी20 और एकदिवसीय) है।

Smriti Mandhana | Image: BCCI

IND W vs WI W: स्मृति मंधाना की 91 रन की पारी से भारत ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले महिला एकदिवसीय मैच में नौ विकेट पर 314 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। शानदार लय में चल रही मंधाना की लगातार पांचवीं अर्धशतकीय पारी (टी20 और एकदिवसीय) है। उन्होंने 102 गेंद की पारी में 13 चौके लगाने के साथ अपना पदार्पण वनडे खेल रही प्रतिका रावल (69 में से 40) के साथ 110 रन की साझेदारी में ज्यादातर रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी।

मंधाना की शानदार पारी के बाद हरलीन देयोल (50 गेंद में 44 रन), हरमनप्रीत कौर (23 गेंद में 34 रन), रिचा घोष (12 गेंद में 26 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (19 गेंद में 31 रन) ने तेजी से रन बनाये जिससे भारतीय टीम ने 300 रनों के आंकड़े को पार किया।

भारतीय टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा के टीम से बाहर होने के बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर मंधाना का साथ देने के लिए कई खिलाड़ियों को आजमाया। इस क्रम में रविवार को दिल्ली की खिलाड़ी प्रतिका को मौका मिला। उन्होंने 57.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस 24 साल की खिलाड़ी को 10वें ओवर में जीवनदान भी मिला। वह उस समय तीन रन पर बल्लेबाजी कर रही थी। उन्होंने अपनी पारी के चारों चौके लेग साइड में जड़े। प्रतिका जहां तेजी से रन बनाने में संघर्ष कर रही थी वहीं दूसरे छोर से मंधाना ने अपने शानदार कवर ड्राइव और पुल शॉट से दर्शकों का मनोरंजन किया।

भारतीय पारी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के क्रीज पर आने के बाद रफ्तार पकड़ी। वह तीन चौके और एक छक्का लगाकर तेजी से रन जुटा रही थी लेकिन रिचा के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गयी। रिचा और जेमिमा ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। जेमिमा ने तीन चौके और छक्का तो वहीं रिचा ने चार चौके और एक छक्का के साथ अपने आक्रामक तेवर दिखाये।

वेस्टइंडीज के लिए जायदा जेम्स सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। बाएं हाथ की इस स्पिनर आठ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए। भारतीय टीम आखिरी ओवरों में जल्दी-जल्दी से विकेट गंवाने के कारण तेजी से रन नहीं बना सकी। टीम ने आखिरी तीन ओवर में केवल 20 रन बनाये और चार विकेट गवांये जिसमें से तीन विकेट जेम्स के नाम रहे।

ये भी पढ़ें- सुरूचि ने 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में चौथा स्वर्ण पदक जीता


 

Updated 17:48 IST, December 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.