Published 17:17 IST, December 22nd 2024
मेलबर्न टेस्ट से पहले गरमाया माहौल, जडेजा के बाद आकाश ने अंग्रेजी बोलने से किया इनकार, जानें पूरा मामला
IND vs AUS:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में माहौल गरमाता जा रहा है।जडेजा के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आकाश दीप से भिड़े।
- खेल
- 3 min read
Akash Deep Press Conference: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। बात सिराज और ट्रेविस हेड के विवाद से शुरु हुई। इसके बाद विराट कोहली, रविंद्र जडेजा से लेकर अब आकाश दीप की प्रेस कॉन्फ्रेंस तक पहुंच गई है।
26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने यहां बवाल मचा दिया। इसके बाद आज आकाश दीप जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उन्होंने इंग्लिश भाषा में जवाब देने से मना कर दिया।
विराट कोहली से भिड़ी ऑस्ट्रेलिया की मीडिया
आपको अगर याद हो तो गाबा टेस्ट के बाद से टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली गाबा टेस्ट के बाद मेलबर्न के लिए रवाना हुए थे। जहां मेलबर्न एयरपोर्ट पर कोहली की ऑस्ट्रेलिया की महिला जर्नलिस्ट से बहस हो गई। कोहली उस वक्त अपने परिवार यानी वाइफ अनुष्का और बच्चों (वामिका और अकाय) के साथ थे। तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल 'चैनल 7' की पत्रकार ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। ये देख कोहली भड़क गए और पत्रकार से तीखी बहस हो गई।
रविंद्र जडेजा पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाए गंभीर आरोप
कोहली के बाद से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने निशाना बनाया रविंद्र जडेजा को। चौथे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कुछ पत्रकारों से अलग-अलग विषयों पर बात की। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के एक वर्ग ने यह आरोप लगाया कि जडेजा ने अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के उनसे अपने सवाल पूछने से पहले ही वे वहां निकल गए।
आकाश दीप के साथ उलझे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
अब बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑसट्रेलियाई मीडिया ने आकाश दीप पर भी यही आरोप लगाया है कि उन्होंने ने भी रविंद्र जडेजा वाला लहजा अपनाया। दरअसल, जब आकाश दीप प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो वहां भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई दोनों मीडिया पर्सन मौजूद थे। क्योंकि आकाश दीप को इंग्लिश नहीं आती है तो वे अंग्रेजी में जवाब नहीं दे पाए। इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय पत्रकारों पर मदद न करने का आरोप लगाया।
क्या है पूरा मामला?
चैनल 7 की रिपोर्ट के मुताबिक, जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय रिपोर्टर के जरिए आकाशदीप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछना चाहा तो भारतीय रिपोर्टर बिल्कुल ही अलग सवाल कर लिया। हालांकि, भारतीय रिपोर्टर ने उल्लेख किया था कि वह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल को पूछने में अंकफर्मटेबल महसूस कर रहा था।
भारत ऑस्ट्रेलिया का टी20 मुकाबला हुआ रद्द
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को कवर कर रहे दोनों देशों के मीडियाकर्मियों के लिए एक दोस्ताना टी20 मैच का आयोजन किया जाना था, लेकिन रविंद्र जडेजा के प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण मीडिया पर्सन ने इस मैच का बहिष्कार किया। यही कारण है कि मुकाबले को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब रद्द कर दिया।
Updated 17:17 IST, December 22nd 2024