Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:39 IST, December 22nd 2024

Maharashtra News: कार्यक्रम में एक साथ दिखे उद्धव और राज ठाकरे, हो रही चर्चा

राज ठाकरे ने 2005 में शिवसेना छोड़ दी और अगले वर्ष अपनी पार्टी बना ली। हालिया विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी मनसे को एक भी सीट नहीं मिली।

raj thackeray and uddhav thackeray | Image: facebook

Maharashtra News: शिवसेना(उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे रविवार को मुंबई में परिवार में हुई एक शादी में साथ नजर आए। राजनीतिक रूप से अलग-अलग राह पर चल रहे इन चचेरे भाइयों को राज ठाकरे की बड़ी बहन जयवंती देशपांडे के बेटे यश देशपांडे की शादी में अन्य रिश्तेदारों के संग एक साथ खड़े देखा गया। जयवंती देशपांडे उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे की करीबी हैं।

दादर में आयोजित समारोह में राज ठाकरे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद थे। उद्धव ठाकरे के बड़े भाई जयदेव ठाकरे की पूर्व पत्नी स्मिता ठाकरे भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं। पिछले सप्ताह राज ठाकरे रश्मि ठाकरे के भाई श्रीधर पाटणकर के बेटे की शादी में शामिल हुए थे, लेकिन मनसे प्रमुख उद्धव ठाकरे के पहुंचने से पहले ही वहां से चले गए थे।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना (उबाठा) प्रमुख और उनकी पत्नी का एक-दूसरे से परिचय जयवंती देशपांडे के माध्यम से हुआ था। राज ठाकरे ने 2005 में शिवसेना (तब अविभाजित) छोड़ दी और अगले वर्ष अपनी पार्टी बना ली। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनाव में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक शिवसेना (उबाठा) ने 20 सीट जीतीं। मनसे को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली।

Updated 17:39 IST, December 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.