Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:53 IST, July 31st 2024

'कोई जाति पूछ ले, मम्मी मम्मी करते हैं'... राहुल गांधी पर BJP ने बोला हमला- क्या आप साधु हैं

राहुल गांधी और कांग्रेस को जवाब देते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि सदन के अंदर जाति नहीं पूछी जा सकती है तो फिर बाहर जाति कैसे पूछी जा सकती है।

Reported by: Digital Desk
जाति विवाद पर राहुल गांधी को संबित पात्रा ने जवाब दिया। | Image: ANI

Caste Remark: जाति विवाद पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सभी ने देखा कि अनुराग ठाकुर ने जब अपने विषय को रखा तो उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। सदन में बहुत सारे सांसद थे, लेकिन एक ही सांसद को बुरा लगा। जाति पूछने पर हंगामा क्यों? कांग्रेसियों को लगा कि राहुल गांधी से उनकी जाति पूछ ली गई है। उन्होंने कहा कि अगर उस व्यक्ति से जाति पूछ ली गई, जो सबकी जाति पूछता है तो इसमें क्या गलत है। जबकि उनका नाम तक नहीं लिया गया था।

संबित पात्रा ने कहा कि जब से 18वीं लोकसभा शुरू हुई है। जब से सत्र शुरू हुआ है, मैं एक ही चीज देख रहा हूं। 99 की संख्या और अहंकार का खेल। राहुल गांधी का व्यवहार और उनके व्यवहार के कारण उनकी पार्टी के सांसदों का व्यवहार अक्षम्य है। ये कई बार दिल को चुभता है और हमारे सिर को भी झुकाने के लिए बाध्य कर देता है कि हम उस सदन में बैठे हैं, जो लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है। लेकिन उस मंदिर में इस तरह का अहंकार, बातें और राहुल गांधी का व्यवहार, ये चुभता है।

क्या राहुल गांधी साधु हैं- संबित पात्रा ने पूछा

बीजेपी प्रवक्ता ने हमला बोलते हुए कहा कि कुछ समय पहले राहुल गांधी पत्रकारों से जाति पूछने का काम कर रहे थे। पत्रकारों की जाति पूछी जा सकती है। हलवा सेरेमनी में जो अधिकारी खड़े हैं उनकी जाति राहुल गांधी पूछ रहे थे। जज की जाति, सैनिक की जाति पूछ सकते हैं । इनसे अगर कोई पूछ लें तो मम्मी मम्मी करते हैं। ये क्या मजाक बनाकर रखा हुआ है। संबित पात्रा ने कहा कि क्या राहुल गांधी साधु हैं। अगर साधु होते तो जाति नहीं पूछी जाती। क्या वो ज्ञानवान हैं, अगर हैं तो अपना ज्ञान बताएं। वो ना साधु हैं और ना ही ज्ञानी हैं।अगर उस व्यक्ति से जाति पूछ ली गई, जो सबकी जाति पूछता है तो इसमें क्या गलत है।

'जाति नहीं पूछेंगे तो जनगणना कैसी होगी'

संबित पात्रा ने यहां सवाल उठाते हुए कहा कि आप जाति जनगणना चाहते हैं और आप कह रहे हैं कि सदन के अंदर जाति नहीं पूछी जा सकती है तो फिर बाहर जाति कैसे पूछी जा सकती है। आप लोगों ने कहा कि सदन के अंदर जाति पूछना अपमान है, तो बताएं कि जातीय जनगणना कैसे होगी।

यह भी पढे़ं: शिवपाल ने सीएम योगी के सामने खोल दिया बड़ा राज,बढ़ सकती है अखिलेश की टेंशन

अपडेटेड 21:02 IST, August 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: