Download the all-new Republic app:

Published 17:45 IST, September 21st 2024

प्रधानमंत्री मोदी 26 सितंबर को पुणे में भूमिगत मेट्रो का उद्घाटन करेंगे: फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितंबर को पुणे में नयी भूमिगत मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे और एक एलिवेटेड रूट की आधारशिला रखेंगे।

Follow: Google News Icon
×

Share


देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी। | Image: Facebook

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 सितंबर को पुणे में नयी भूमिगत मेट्रो रेल का उद्घाटन करेंगे और एक ‘एलिवेटेड रूट’ की आधारशिला रखेंगे। ‘एलिवेटेड रोड’ का निर्माण उन जगहों पर होता है, जहां यातायात अधिक रहता है। यह तकनीकी रूप से एक पुल की तरह होता है। फडणवीस जिले के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्य नेताओं के साथ पुणे में थे।

फडणवीस ने एक कार्यक्रम में जिले में विकास कार्यों पर बात करते हुए पंढरपुर से पुणे तक चार लेन वाले संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी मार्ग और संत तुकाराम महाराज पालखी मार्ग के लिए गडकरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इस मार्ग का अंतिम चरण जल्द ही शुरू होगा और हम इस पूरी सड़क का निर्माण कार्य समाप्त कर लेंगे। मुझे खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पालखी मार्ग के लिए इतने सारे निर्णय लिए हैं।’’

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘सिविल कोर्ट’ से स्वारगेट तक भूमिगत मेट्रो गलियारे का उद्घाटन करेंगे। वह इस मार्ग को स्वारगेट से कटराज तक विस्तारित करने और पिंपरी चिंचवड से निगडी तक ‘एलिवेटेड मार्ग’ बनाने की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम पुणे मेट्रो के लिए नए चरण बना रहे हैं। गणपति उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन के लिए 3.5 लाख लोगों ने मेट्रो से यात्रा की। प्रधानमंत्री मोदी 26 सितंबर को नए मेट्रो मार्ग का उद्घाटन करेंगे और दूसरे मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। आगामी दिनों में पुणे बेहतरीन शहरी आवासीय केंद्रों में से एक बन जाएगा।’’

फडणवीस ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे हवाई अड्डे का नाम संत तुकाराम महाराज के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव अब केंद्र को भेजा जाएगा और मोहोल एवं गडकरी साहब इस पर आगे की कार्रवाई करेंगे।’’

Updated 17:45 IST, September 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.