Published 11:18 IST, December 6th 2024
'गरिमा गिरने नहीं दूंगा...', लोकसभा में सांसदों पर आया स्पीकर को गुस्सा; 43 सेकेंड में ही सदन स्थगित
ओम बिरला ने कहा कि सदन गरिमा से चलेगा मर्यादा से चलेगा। मैं सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा। विपक्ष के सांसद सदन में हंगामा कर रहे थे, जिस पर स्पीकर भड़क गए।
Parliament Session: लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला विपक्ष के सांसदों पर भड़के हैं। शुक्रवार को जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष के सांसद हंगामा करने लगे। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई। स्पीकर के विरोध जताने पर भी जब विपक्षी सांसद नहीं बैठे तो स्पीकर ने एक मिनट के भीतर की सदन की कार्यवाही को 1 घंटे के लिए स्थगित कर दिया।
संसद के शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। 25 नवंबर के बाद से ही लोकसभा के भीतर विपक्ष के सांसदों का हंगामा रुक नहीं रहा है। शुक्रवार को भी विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया तो स्पीकर ओम बिरला ने भड़कते हुए कहा कि सदन गरिमा से चलेगा मर्यादा से चलेगा। मैं सदन की गरिमा नहीं गिरने दूंगा।
स्पीकर समझाते रहे, कांग्रेसी हंगामा करते रहे
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर ओम बिरला सीट पर आकर बैठे ही थे कि विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल खड़े होकर लोकसभा स्पीकर के सामने अपनी बात कहते रहे। कांग्रेसियों के हंगामे पर स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल है, क्या आप सदन नहीं चलने देना चाहते हैं। स्पीकर की तरफ से ये बात दोहराने के बावजूद केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के अन्य सांसद नहीं बैठे।
43 सेकेंड में ही स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित की
स्पीकर ने भड़कते हुए कहा कि सदन मर्यादा से चलेगा, गरिमा से चलेगा और उच्च कोटि की परंपराओं से चलेगा। सदन के अंदर ना गरिमा गिरने दूंगा और ना मर्यादा कम होने दूंगा। विपक्ष के सांसदों से अनुरोध करते हुए ओम बिरला ने आगे कहा कि आप प्रश्नकाल में सहयोग करें। उसके बाद फिर से सवाल पूछते हुए स्पीकर ने कहा कि क्या आप सदन नहीं चलने देना चाहते हैं। क्या आप प्रश्नकाल नहीं चलने देना चाहते हैं। फिर भी कांग्रेस सांसद चुप नहीं हुए तो स्पीकर ने तकरीबन 43 सेकेंड के भीतर की सदन की कार्यवाही को एक घंटे के लिए दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Updated 12:00 IST, December 6th 2024