Published 15:03 IST, July 30th 2024
डबल मेडल जीतने पर मनु भाकर को बधाइयों का तांता, CM योगी बोले- 'जीत का क्रम जारी रहे...'
शूटिंग स्टार मनु भाकर और सरबजोत सिंह को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी और कहा कि आपकी जीत की क्रम जारी रहे।
Advertisement
पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में एक और मेडल आ गया। दरअसल, भारत की शूटिंग स्टार मनु भाकर और प्रख्यात शूटर सरबजोत सिंह ने कांस्य मेडल जीता है। दोनों खिलाड़ियों के लिए बधाई संदेश भी आने लगे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी।
सीएम योगी ने लिखा, "पेरिस ओलंपिक-2024 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा (मिक्स्ड टीम) में कांस्य पदक जीतने पर देश के प्रख्यात शूटर सरबजोत सिंह जी एवं मनु भाकर जी को हार्दिक बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य हेतु मंगलकामनाएं। आप दोनों की इस उपलब्धि से समूचा राष्ट्र हर्षित एवं गर्वित है। आपकी विजय का यह क्रम ऐसे ही जारी रहे। जय हिंद!"
Advertisement
PM मोदी ने भी दी बधाई
पीएम मोदी ने लिखा, "हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं! मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है। मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है। इसके बाद पीएम मोदी ने एक हैशटैग के साथ लिखा #Cheer4Bharat."
मेडल टैली में 22वें नंबर पर भारत
पेरिस ओलंपिक 2024 के मेडल टैली की बात करें तो मनु भाकर और सरबजोत सिंह की इस जीत के बाद भारत 2 ब्रॉन्ज मेडल की मदद से 22वें नंबर पर पहुंच गया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी इस मैच में शुरुआत से ही कोरियाई शूटर्स पर हावी रहे। पहले सेट में थोड़ा पिछड़ने के बाद दोनों ने दमदार वापसी की और फिर एक बार भी विपक्षी टीम को आगे नहीं निकलने दिया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराकर पेरिस में भारत का दूसरा पदक जीता।
Advertisement
15:03 IST, July 30th 2024