Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:59 IST, July 2nd 2024

NEET Scam BREAKING: नीट स्कैम के सभी मामलों की CJI करेंगे सुनवाई, SC में 8 जुलाई का दिन अहम

NEET Scam BREAKING: नीट स्कैम के सभी मामलों की CJI डीवाई चंद्रचूड की बेंच सुनवाई करेगी। SC में 8 जुलाई को होगी अहम सुनवाई।

Reported by: Kanak Kumari Jha
CJI डीवाई चंद्रचूड़ | Image: ANI

NEET Scam BREAKING: नीट स्कैम के सभी मामलों की CJI डीवाई चंद्रचूड की बेंच सुनवाई करेगी। SC में 8 जुलाई को होगी अहम सुनवाई। बता दें, NEET से जुड़े सभी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी। अभी तक चीफ जस्टिस की बेंच में NEET UG की 24 याचिकाएं लिस्टेड है।

NEET-UG में हुई धांधली मामले में दायर एक नई याचिका पर दो हफ्ते के लिए सुनवाई टल गई है। याचिका में दोबारा परीक्षा में शामिल करने के आदेश की मांग की गई है इसके साथ ही NTA  अधिकारियों के खिलाफ "OMR शीट में हेराफेरी" करने को लेकर कार्रवाई की मांग भी की गई है।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई अगले दो हफ्तों के लिए टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये परीक्षा 23 जून को हो चुकी है और इसके साथ ही उसकी आंसर की (Answer Key) भी सार्वजनिक की गई थी। इस मामले में जनहित याचिका कैसे दाखिल की जा सकती है?

NEET रीएग्जाम का रिजल्ट जारी

नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली की खबर सामने आने के बाद से देश के स्टूडेंट्स में गुस्सा भरा हुआ है। लगातार पेपर कैंसिल करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। इस बीच जब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो SC ने फिर से पेपर आयोजित करने के आदेश दिए। नीट यूजी की दोबारा परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें महज 813 स्टूडेंट्स शामिल हुए। वहीं 1563 ग्रेस मार्क्स वाले 1563 स्टूडेंट्स का भी रिजल्ट जारी किया गया है।

बता दें, NTA ने 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन किया था और 10 जून को परिणाण घोषित किया। परिणाम सामने आने के बाद स्टूडेंट्स ने धांधली का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। इस बीच परीक्षा में छह6 केंद्रों पर देरी से परीक्षा शुरू होने के कारण समय के नुकसान की भरपाई के लिए 1,563 परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। ऐसे में इन्हीं परीक्षार्थियों की फिर से परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद यह संशोधित परिणाम जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में ओवैसी ने INDI पर बोला हमला, कहा- 2024 के चुनाव नतीजों को विपक्ष अपना मोरल जीत ना समझे

Updated 15:01 IST, July 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.