Download the all-new Republic app:

Published 10:54 IST, October 13th 2024

4 राज्य, 3 एंगल से जांच... किसने बाबा सिद्दीकी को मरवाया? अभी पकड़े गए बस दो शूटर्स की खुली 'कुंडली'

मुंबई में 3 हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकलते ही पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर शूटर्स ने फायरिंग की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। | Image: facebook
Advertisement

Baba Siddique Death: बाबा सिद्दीकी का महाराष्ट्र की राजनीति में कद किसी से छिपा नहीं था। ऐसे में कहीं चुनाव को प्रभावित करने के लिए मर्डर तो नहीं किया गया? क्या SRA प्रोजेक्ट या फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग हत्या के पीछे तो हैं या किसी आपसी रंजिश की वजह से जान गई? पिछली रात मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

12 अक्टूबर 2024 को रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच जब बाबा सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा ईस्ट स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी 3 हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी। बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकलते ही पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर शूटर्स ने फायरिंग की और 3 राउंड गोली चलाई। बिल्कुल करीब से गोली मारकर उनका सीना छलनी कर दिया। जिस कार में बाबा बैठे थे, उस पर भी गोलियों के निशान हैं। NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मौत से मायानगरी मुंबई दहल उठी। मुंबई पुलिस ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के आरोप में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ जारी है।

Advertisement

बाबा सिद्दीकी की हत्या, दुश्मन कौन?

बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे किसका हाथ है, इसकी तेजी से जांच की जा रही है। जांच टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस और जांच एजेंसी कई एंगल से हत्याकांड की तहकीकात कर रही हैं। इसमें फिलहाल 4 राज्यों की एंट्री हो चुकी है और 3 अलग-अलग एंगल नजर आते हैं। इसमें जो एंगल देखे जा सकते हैं, उसमें पहला- SRA प्रोजेक्ट, दूसरा- लॉरेंस गैंग कनेक्शन और तीसरा- राजनीतिक रंजिश। 4 राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में हत्या हुई है। पकड़े गए आरोपी अलग-अलग राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि लॉरेंस कनेक्शन ने दिल्ली की भी एंट्री करा दी है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या में सबसे पहले शक की सुई लॉरेंस बिश्नोई की तरफ घूम रही है। लॉरेंस बिश्नोई पर शक इसलिए भी किया जा रहा है, क्योंकि मुंबई पुलिस ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के आरोप में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने  पूछताछ में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी का कपूर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम,हो रही वीडियोग्राफी

शूटर करनैल सिंह और धर्मराज को लेकर खुलासा

मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 2 तथाकथित शूटर्स को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा शूटर भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए दो शूटर्स की कुंडली का खुलासा भी मुंबई पुलिस ने किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह, जो हरियाणा का रहने वाला है और धर्मराज कश्यप जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी। वो डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और बाबा सिद्दीकी पर नजर रख रहे थे।

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपी करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप ने बताया है कि वो 25-30 दिनों से बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे। वो पहले कई बार बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए उनके घर के पास तैयार थे,  लेकिन तब उनका प्लान कामयाब नहीं हो पाया था। अभी दशहरा के मौके पर दोनों आरोपियों को वो मौका मिल गया, जिसका वो इंतजार कर रहे थे। पटाखों के आवाज के बीच शूटर्स ने सिद्दीकी पर गोलियां चलाईं। तीनों शूटर्स ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर आए थे। बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने से पहले तीनों कुछ समय वहीं उनका इंतजार भी कर रहे थे।

मास्टरमाइंड का पता लगा रही है मुंबई पुलिस

मुंबई पुलिस पिछले 8 घंटों से आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपियों को इस काम के लिए पहले से पैसे दिए गए थे। उन्हें कुछ दिन पहले ही हथियारों की डिलीवरी मिली थी। पुलिस को शक है कि आरोपियों को कोई और भी था, जो जानकारी मुहैया करवा रहा था। मुंबई क्राइम ब्रांच फिलहाल इस बात की जानकारी निकाल रही है कि मुंबई में शूटर की मदद कौन कर रहा था?

Advertisement

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में जन्म,83 मौतों से हिल गए थे सिद्दीकी; बिहार के लिए की थी दुआ

10:54 IST, October 13th 2024