Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:07 IST, October 10th 2024

मसूरी में थूक वाली चाय बेचने वाले नौशाद और हसन अली गिरफ्तार, VIDEO VIRAL होने पर मचा था बवाल

युवक ने चाय के स्टॉल पर काम कर रहे नौशाद अली और हसन अली को चाय के बर्तन में थूकते हुए देखा। फौरन ही उसने इसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया था।

Reported by: Ruchi Mehra

Mussoorie News: उत्तराखंड के मसूरी में थूक डालकर चाय बनाने वाले दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। देहरादून से आते हुए चेक पोस्ट आशा रोड़ी पर पुलिस ने नौशाद और हसन अली को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

एक युवक ने चाय में थूकते हुए इनका वीडियो बना लिया था। इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस में भी की थीं।

चाय में थूकते हुए बनाया था VIDEO

मामला मसूरी के लाइब्रेरी चौक के पास का है। यहां मसूरी घूमने आए एक युवक ने चाय के स्टॉल पर काम कर रहे नौशाद अली और हसन अली को चाय के बर्तन में थूकते हुए देखा। फौरन ही उसने इसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया था। साथ ही इस घिनौनी हरकत के लिए उन्हें टोका भी। इसके बाद दोनों उस पर झगड़ा करने का आरोप लगाने लगे और धमकियां भी दी।

मसूरी से लौटने के बाद घटना में ऑनलाइन FIR दर्ज कराई, जिसकी कॉपी मसूरी थाने में भेजी गई। पुलिस ने तुरंत मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थीं। अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक बयान में बताया कि देहरादून निवासी परिवार के साथ टूरिस्ट घूमने गए थे। वहां लाइब्रेरी चॉक पर वह वीडियो बना रहे थे। उन्होंने जब वीडियो देखा तो उन्हें आपत्तिजनक हरकत दिखाई दी। इस संबंध में उन्होंने सूचना दी। इसके बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ और इस तरह की हरकत से सांप्रदायिक भावनाओं को ठेंस पहुंचती है, उसको देखते हुए केस दर्ज किया गया। दो व्यक्ति प्रकाश में आए थे, जिन्हें पकड़ने के लिए टीम भेजी गई थीं। दोनों को हिरासत में लिया गया है और अब उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सिंघाड़े पर तेजाब डालते रंगे हाथ पकड़ा गया इरशाद

इस तरह के मामले हर रोज ही देश के किसी न किसी हिस्से से सामने आ रहे हैं। बीते दिनों बिजनौर से भी ऐसी घटना सामने आई। यहां लोगों ने एक ठेले वाले को सिंघाडे़ पर टॉयलेट क्लीनर वाला तेजाब डालते रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी का नाम इरशाद बताया गया।

यह भी पढ़ें: Ujjain: राहुल बन गरबा पंडाल में घुस आया फिरोज, तलाशी ली तो जेब से... जमकर हुई धुनाई

अपडेटेड 10:09 IST, October 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: