Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:42 IST, December 23rd 2024

छत्तीसगढ़: 'सनी लियोनी' को मिला 'महतारी वंदन योजना' का पैसा, हर महीने खाते में पहुंचे 1000 रुपए

सनी लियोनी के नाम पर ‘महतारी वंदन योजना’ की राशि धोखाधड़ी से हड़पने के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

सनी लियोनी के नाम पर धोखाधड़ी | Image: ANI

छत्तीसगढ़ में सनी लियोनी के नाम पर ‘महतारी वंदन योजना’ की राशि धोखाधड़ी से हड़पने के मामले में राज्य सरकार ने बस्तर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं समाप्त कर दी हैं और परियोजना अधिकारी तथा पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' का पैसा अभिनेत्री सनी लियोनी के खाते में जाने की खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक, सरकार ने बस्तर जिले के तालूर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जबकि पर्यवेक्षक प्रभा नेताम और परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित कर दिया गया है।

सनी लिओनी के नाम से आवेदन

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। बस्तर थाने के प्रभारी छबील तांडेकर ने बताया कि ‘महतारी वंदन योजना’ में धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने वीरेंद्र जोशी (37) को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसने उसे जेल भेज दिया।

अधिकारियों के अनुसार, बस्तर विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र तालूर में वीरेंद्र कुमार जोशी ने फर्जीवाड़ा करते हुए सनी लिओनी के नाम से आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि जोशी ने आवेदन में अन्य जानकारी के रूप में अपना आधार नंबर और बैंक खाते की जानकारी दी थी।

आवेदन जांच और सत्यापन में गड़बड़ी 

अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक आवेदन की जांच और सत्यापन का जिम्मा ग्राम स्तर पर बनाई गई समिति द्वारा किया जाना था। उन्होंने कहा कि पोर्टल में अंकित दस्तावेजों का प्रथम सत्यापन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और द्वितीय सत्यापन पर्यवेक्षक द्वारा किया जाना था। आवेदन को परियोजना अधिकारी द्वारा अनुमोदित किया जाना था। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी, जो वीरेंद्र कुमार की पड़ोसी है, द्वारा बिना तथ्यों की जांच परख किए बिना ऑनलाइन पोर्टल पर जोशी द्वारा सनी लिओनी के नाम से किए गए आवेदन को सत्यापित कर दिया गया।

आरोपी के बैंक खाते सीज 

उन्होंने कहा कि इसी तरह पर्यवेक्षक ने भी बिना परीक्षण किए हुए इस आवेदन को सत्यापित कर दिया, जिसके कारण इस फर्जी नाम वाले हितग्राही को उसके आधार नबंर से जुड़े बैंक खाते में राशि का भुगतान हो गया। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकरण में गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है तथा पर्यवेक्षक प्रभा नेताम और परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र कुमार जोशी के बैंक खाते को सीज कर भुगतान की गई राशि की वसूली की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जोशी ने मार्च से दिसंबर 2024 के बीच एक-एक हजार रुपये की राशि फर्जी तरीके से प्राप्त की। अधिकरियों के अनुसार, रविवार को मामले के सामने आने के बाद बस्तर के जिलाधिकारी हरिस एस ने अधिकारियों को मामले की जांच कर जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के लिए कहा था। ‘महतारी वंदन योजना’ छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष मार्च महीने में इसकी शुरुआत की थी।

योजना के तहत विवाहित महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में एक हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi: 'आप स्वयं शहर में बाहर निकले...', LG ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, चुनावों से पहले दिल्ली में गरमाया माहौल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:42 IST, December 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.