Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:19 IST, June 19th 2024

शराब फैक्ट्री में कराई जा रही थी बाल मजदूरी, मोहन सरकार का बड़ा एक्शन; सोम डिस्टलरीज का लाइसेंस रद्द

Madhya Pradesh News: शराब बनाने वाली कंपनी पर मोहन सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।

Reported by: Kunal Verma
Mohan Yadav | Image: R Bharat

Madhya Pradesh News: शराब बनाने वाली कंपनी पर मोहन सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सोम डिस्टलरीज का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि इसी शराब फैक्ट्री में बच्चों से बाल मजदूरी का खुलासा किया गया था।

ये है मामला

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने मध्य प्रदेश में कंपनी की डिस्टिलरी से 39 लड़कों और 19 लड़कियों को बचाया था। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि बच्चों को बमुश्किल कोई मजदूरी दी जाती थी और उन्हें रोजाना 12-14 घंटे काम करने के लिए स्कूल बस में ले जाया जाता था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कठोर केमिकल और शराब के संपर्क में आने से कम से कम 58 बच्चों के हाथ गंभीर रूप से जले हुए और घायल पाए गए।

सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में भोपाल स्थित डिस्टिलर ने स्पष्ट किया कि फैक्ट्री एक अनलिस्ट सहयोगी फर्म की है, लिस्टेड कंपनी की नहीं। डिस्टिलर हंटर बियर, पेंटागन व्हिस्की और अन्य मादक पेय का उत्पादन करता है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सोम डिस्टिलरीज से 59 बच्चों को बचाने के कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उन सभी के लिए विस्तृत चिकित्सा जांच और लापता लोगों के लिए प्रासंगिक कानूनों के तहत नई FIR की मांग की है।

जांच में हुआ था ये बड़ा खुलासा

NCPCR की जांच में खतरनाक कामकाजी परिस्थितियों का पता चला, जिसमें कई बच्चों के हाथ केमिकल के संपर्क में आने से जल गए थे। आयोग ने बच्चों पर इन स्थितियों के हानिकारक शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभावों के बारे में चिंता व्यक्त की। इस मामले में जो नया अपडेट आया है, उसके अनुसार सोम फैक्ट्री का लाइसेंस आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने निरस्त कर दिया है, जिसके बाद फैक्ट्री को सील करने की प्रक्रिया चल रही है। आबकारी की पूरी टीम इस कार्यवाही को अंजाम दे रही है।

ये भी पढ़ेंः मोदी 3.0 में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 14 फसलों पर MSP बढ़ाने की मिली मंजूरी
 

Updated 20:39 IST, June 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.