Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:38 IST, August 9th 2024

BREAKING: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 8 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स के साथ 3 करोड़ आवास को मिली मंजूरी

ये आठ महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाएं आकांक्षी जिलों और आदिवासी बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में विकास के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम प्रदान करेंगी

Reported by: Ravindra Singh
पीएम मोदी | Image: ANI

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश रेलवे और आवास का बड़ा तोहफा दिया है।। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मोदी कैबिनेट ने 8 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स के साथ 3 करोड़ आवास को मंजूरी दी है। ये आठ महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाएं आकांक्षी जिलों और आदिवासी बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में विकास के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम प्रदान करेंगी, जिनमें ओडिशा के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में तीन परियोजनाएं शामिल हैं।

इन रेलवे परियोजनाओं की अनुमानित लागत लगभग 24 हजार 657 करोड़ रुपये है। मोदी कैबिनेट ने इन परियोजनाओं का अनुमानित लक्ष्य साल 2030-31 रखा है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन 8 बड़ी रेल परियोजनाओं से आकांक्षी जिले, आदिवासी बहुल क्षेत्र के सभी इलाकों को विकास का नया मार्ग मिलेगा। 8 रेलवे प्रोजेक्ट्स में से 3 प्रोजेक्ट सिर्फ ओडिशा के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से की हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान बताया कि देश में बीते 10 सालों में 4 करोड़ घर बने हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंदों को आवंटित किया गया है।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना से समाज में आया बड़ा परिवर्तन

प्रधानमंत्री आवास योजना से देश में एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन आया है। 3 करोड़ घर बनाए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। इसके लिए मोदी कैबिनेट की ओर से 3 लाख 60 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इसमें से ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ घर शहरी इलाकों के लिए एक करोड़ घर बनेंगे। इन घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिए हॉस्टल भी शामिल हैं।  

 

किन राज्यों को मिलेगा फायदा

प्रस्तावित 8 बड़ी रेल परियोजनाओं से किन राज्यों को फायदा मिलेगा क्या आपका प्रदेश भी इस दायरे में आएगा? आइए आपको बताते हैं कि किन राज्यों को इन नई रेल परियोजनाओं का लाभ मिलेगा। देश के सात राज्यों महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और बिहार को इन परियोजनाओं का लाभ मिलेगा। ये परियोजनाएं पश्चिम बंगाल के 14 जिलों को कवर करेंगी और मौजूदा भारतीय रेलवे के नेटवर्क को 900 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी। ये परियोजनाएं देश केअसंबद्ध क्षेत्रों को जोड़कर और परिवहन नेटवर्क को बढ़ाकर माल ढोने की प्रक्रिया में पहले से बेहतर काम करेंगी। इससे देश में एक व्यवस्थित आपूर्ति की श्रंखला शुरू होगी और त्वरित आर्थिक विकास होगा।  

 

कार्बन उत्सर्जन से लेकर पर्यटन तक लाभ देंगी ये परियोजनाएं

कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में आठ (8) नई लाइन परियोजनाओं को मंजूरी के बाद अजंता की गुफाएं भी भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ेंगी। इससे देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। इन 8 प्रोजेक्ट को पूरा करने का मतलब है 30 करोड़ पौधे लगाने से जितना कार्बन का उत्सर्जन होगा इतना फायदा इस प्रोजेक्ट से देश को मिलेगा।  देश में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने, यात्रा को आसान बनाने, रसद लागत को कम करने, तेल आयात को कम करने और CO2 उत्सर्जन को कम करने के लिए कैबिनेट ने बागवानी के एकीकृत विकास के लिए मिशन के तहत स्वच्छ संयंत्र कार्यक्रम को मंजूरी दी। देश में बागवानी क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए महत्वाकांक्षी स्वच्छ संयंत्र कार्यक्रम किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंः संसद सत्र खत्म होते-होते फिर मिले PM मोदी और राहुल गांधी

अपडेटेड 23:04 IST, August 9th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: