Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:51 IST, October 27th 2024

BREAKING: त्योहारों के बीच मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर मची भगदड़, कई लोग हुए घायल

Stampede: बांद्रा गोरखरपुर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर भगदड़ मच गई है। लोग बांद्रा से गोरखपुर जा रही ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान भगदड़ मची।

Reported by: Ruchi Mehra

Mumbai News: मुंबई से बड़ी खबर आ रही है। त्योहारों के बीच मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ मच गई है। भगदड़ में 9 लोगों के घायल होने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार भगदड़ मचने की वजह भीड़ थी। त्योहारों के चलते काफी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने घरों को जा रहे थे। इस दौरान ट्रेन में बैठने को लेकर ही भगदड़ मच गई।

कैसे मची भगदड़? 

जानकारी के अनुसार रविवार (27 अक्टूबर) सुबह भगदड़ बांद्रा टर्मिनस, बांद्रा (ई) के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मची। मुंबई रेलवे स्टेशन पर जैसे ही बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आई तो उसमें चढ़ने के लिए लोगों ने धक्का मुक्की करने लगे। इस दौरान ही वहां भगदड़ मच गई। 

BMC ने एक बयान में बताया कि बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में 9 लोग घायल हो गए हैं। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

भगदड़ का सामने आया वीडियो

बांद्रा टर्मिनस पर मची भगदड़ के वीडियो भी सामने आए है, जिसमें रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जो ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर जा रही थी वो 22 डिब्बों की पूरी जनरल बोगी वाली ट्रेन थीं। 1000 से 1500 की क्षमता वाली प्लेटफॉर्म पर 2500 के करीब लोग इकट्ठा हो गए थे। इसी के चलते ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई। 

घायलों की पहचान भी हुई

भगदड़ में घायल हुए लोगों की सूची भी सामने आई है। घायलों की पहचान शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चुमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कंगाय (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: कानपुर में ‘दृश्यम’ जैसा कांड, DM आवास में जिम ट्रेनर ने दफनाया कारोबारी की पत्नी का शव, निकला कंकाल

Updated 11:45 IST, October 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.