Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:33 IST, December 29th 2024

'काशी-मथुरा में 1 इंच भी जमीन नहीं देंगे', मौलाना यासूब अब्बास की खुली चुनौती, कहा- कोर्ट का फैसला हमें...

शिया धर्म गुरु मौलाना यासूब अब्बास ने रिपब्लिक भारत से बातचीत के दौरान कहा कि अब काशी-मथुरा की 1 इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी।

Reported by: Rupam Kumari
Maulana Yasoob Abbas | Image: TT

संभल जामा मस्जिद सर्वे को लेकर बयानबाजी जारी है। कई मुस्लिम धर्म गुरु इसका अब भी विरोध जता रहे हैं और कोर्ट के फैसले प्रश्न उठा रहे हैं। अब शिया धर्म गुरु मौलाना यासूब अब्बास की पूरे मामले प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने संभल सर्वे के काम का विरोध जताने के साथ-साथ मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अब एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी।

शिया धर्म गुरु मौलाना यासूब अब्बास ने रिपब्लिक भारत से बातचीत के दौरान कहा कि अब काशी-मथुरा की 1 इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी। वहीं, अमन के पैगाम पर मौलाना अब्बास ने कहा कि कोर्ट जो निर्णय लेगा वह कबूल होगा। संभल सर्वे को लेकर मौलाना से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ये गलत हो रहा है। कोर्ट को भी इन संवेदशील मुद्दों पर फैसले सुनाने से फैसले इस पर आने वाली प्रतिक्रिया के बारे भी सोचना चाहिए।

संभल में ASI का सर्वे जारी

बता दें कि उत्तर प्रदेश का संभल काफी समय से चर्चाओं में बना हुआ है। संभल की धरती हर इतिहास के राज उगल रही है। यहां प्राचीन विरासत की खोज लगातार जारी है। संभल में अबतक प्राचीन मंदिरों से लेकर बावड़ी और कई कूप तक मिल चुके हैं। संभल में ASI का सर्वे लगातार जारी है। बावड़ी की पहली मंजिल तक खुदाई हो चुकी है।

संभल में अब तक क्या-क्या मिला

संभल में खोज के दौरान दो प्राचीन मंदिर मिले हैं, जो कई सालों से बंद पड़े थे। इसके अलावा 19 कूपों और 32 तीर्थ की भी खोज हुई है। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने खुद इसकी जानकारी दी। संभल में अबतक 32 तीर्थ स्थल और 19 कूप मिले हैं। नक्शे के मुताबिक यहां 19 कूप, 68 तीर्थ और 52 सराय हैं। नक्शे के अनुसार सभी को खोजा जाएगा और फिर इनका जीर्णोद्धार होगा। इसके जरिए संभल को धर्म नगरी की तरह विकसित किया जाएगा। साथ ही यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण

इस बीच संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाने का काम भी शुरू हो गया है। जिस जामा मस्जिद और मंदिर विवाद को लेकर ही संभल एकाएक सुर्खियों में रहा, उसके सामने पुलिस चौकी बनेगी। इसका नाम 'सत्यव्रत पुलिस चौकी' होगा। मान्यता के मुताबिक सतयुग में संभल का नाम सत्यव्रत नगर ही था।


वहीं, मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। फिलहाल कोर्ट ने मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित परिसर के सर्वे पर रोक लगा दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह मस्जिद में कमिश्नर सर्वे का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने शाही ईदगाह के सर्वे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ मस्जिद समिति की याचिका पर जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें: UP:बेटा बिजनेसमैन, बेटी वकील, दौलत; प्रसिद्ध लेखक का वृद्धाश्रम में निधन

 

 

Updated 16:33 IST, December 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.