पब्लिश्ड 20:51 IST, January 5th 2025
Maharashtra News: मीरा रोड में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत होने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
- भारत
- 2 min read
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत होने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एमबीवीवी पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि पीड़ित शम्स तरबेज शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ सोनू की शुक्रवार रात एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी यूसुफ मंसूरअली आलम का पीड़ित के साथ लंबे समय से झगड़ा था, इसलिए उसने कथित तौर पर एक योजना बनाई और अन्य आरोपियों की मदद से सोनू की हत्या करवा दी। उन्होंने बताया कि हमलावर ने पीड़ित पर गोली चलाई और मीरा रोड रेलवे स्टेशन की ओर भाग गया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके बाद हमलावर सैफअली मंसूरअली खान (22) की संलिप्तता सामने आई।
अधिकारी ने बताया कि खान को शनिवार को नाला सोपारा इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि बदलापुर के व्यापारी आलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्तौल मैगजीन और छह गोलियां जब्त कर ली हैं। अधिकारी ने बताया कि नया नगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अपडेटेड 20:51 IST, January 5th 2025