पब्लिश्ड 19:26 IST, January 14th 2025
Mahakumbh: Google ने बरसाई गुलाब की पंखुड़ियां तो अब प्रयागराज में अमृत स्नान के दौरान हुई फूलों की बारिश, मनमोहक VIDEO
Mahakumbh: महाकुंभ 2025 के दूसरे पर्व यानी मकर संक्रांति के मौके पर 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया।
- भारत
- 2 min read
Mahakumbh: महाकुंभ 2025 के दूसरे पर्व यानी मकर संक्रांति के मौके पर 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया। मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। अखाड़ों में सबसे पहले सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा के साधू-संतों ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ अमृत स्नान किया।
निरंजन और आनंद अखाड़े के बाद जूना, आवाहन और पंचाग्नी अखाड़े के हजारों साधु संतों ने अमृत स्नान किया। जूना के साथ ही किन्नर अखाड़े के संतों ने भी गंगा में डुबकी लगाई। इनके बाद उदासीन अखड़े, पंचायती, नया उदासीन और पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े ने स्नान किया। आखिर में श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा के साधु संतों ने अमृत स्नान किया।
प्रयागराज में अमृत स्नान के दौरान हुई फूलों की बारिश
कड़ाके की ठंड के बावजूद हर दिशा में जन सैलाब सुबह से ही संगम की ओर जाता दिखाई दिया। आम श्रद्धालु स्नान के साथ ही संगम क्षेत्र में अखाड़े और साधु संतों के दर्शन भी करते दिखाई दिए। इस दौरान मेला प्रशासन की ओर से संगम स्नान के लिए आए हुए श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। हेलीकॉप्टर से लिए गए वीडियो में प्रयागराज का भव्य और दिव्य दृश्य बहुत ही मनोहारी दिख रहा है।
अपडेटेड 19:27 IST, January 14th 2025